एक बॉल और 20 रन गप्‍पें सुनाना बंद करो ऐसा कहीं होता है क्‍या? हम जानते हैं हमारा टाइटिल पढ़ कर आप यही सोच रहे होंगे लेकिन यकीन जानिए हम बिलकुल सच कह रहे हैं। ऐसा हुआ है और दशकों पहले नहीं बल्‍कि अभी हाल में 2012 में एक क्रिकेटर ने ये कमाल करके दिखाया था। चलिए हम बताते हैं पूरा किस्‍सा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस बर्ट का कमाल
बात साल 2012 की है जब ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के मैच खेले जा रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस बर्ट उस समय होबार्ट हरिकेन की ओर से मेलबर्न स्टार्स खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके सामने थे गेंदबाज क्लिन मैकाय। वो दिन मैकाय कभी नहीं भूलेंगे जब उनके ओवर की एक गेंद पर 20 रन बन गए थे। क्रिकेट में चमत्कार होते रहते पर ये चमत्कार मैकाय पर बेहद भारी पड़ गया। वो एक एक लम्हा उनकी यादों में ठहर गया होगा। आइये जाने कैसे हुआ ये सब।
रोहित, अश्विन को दिए 1-1 करोड़ तो कुंबले को सिर्फ 48 लाख रुपए

 

 

ये है क्रिकेट की अनोखी कहानी
क्रिकेट के खेल में कुछ भी निश्चित नहीं होता इसीलिए मैकाय के ओवर की तीन गेंदे ठीक पड़ी थीं और उनके लिहाज से ओवर अच्छा जा रहा था, मगर ओवर की चौथी गेंद से कहानी बदल गई। मैकॉय की चौथी गेंद नो बॉल हो गई और उस पर ट्रेविस ने छक्का भी लगा दिया यानि कुल 7 रन बनें। अगली गेंद भी नो बॉल थी और बर्ट ने उसे भी छक्के के लिए बाउंड़ी के बाहर भेज दिया और कुल 14 रन बिना कोई बॉल खेले बना लिए। तीसरी बार मैकाय ने सही फेंकी पर उस पर भी ट्रेविस ने छक्का मार कर अपने खाते में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया एक गेंद पर 20 रन।
बदल जायेगा खिलाडि़यों का बल्ला, खेलेंगे अब इससे
जब युवराज की बदमाशी पर बोले भज्जी, ‘ओए क्या देख रहा है मेरे फोन में’

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth