व्‍हाटसएप अपने यूजर्स के लिए जल्‍द ही कुछ नए फीचर्स लॉन्‍च करने वाला है। जिप फाइल को शेयर किया जा सके वॉइस मेल को भी भेजा जा सके। व्‍हाटसएप बहुत जल्‍द बहुत सारे जरूरी फीचर्स लाने वाला है। सूत्रों की माने तो व्‍हाटसएप वीडियो कॉल एनएफसी टैग्‍स के साथ ग्रुप इनव्‍हाइट जैसे कई फीचर्स पर काम कर रही है।


नए एडीशन में व्हाटसएप लॉन्च करेगा नए फीचर्सएंड्राइड पुलिस की माने तो  व्हाटसएप पर वीडियो कॉल बहुत जल्द ही आ जाएगी। क्या वीडियो कॉल बीटा पार्टीसिपेंटस के लिए भी खोली जाएंगी या फिर सभी के लिए या फिर किसी मूर्ख के लिए जो नहीं जानता हो और वॉइस कॉल के जरिए उसे इनव्हाइट किया जाए।व्हाटसएप के नए एडीशन में कई ग्रुप को आप एक साथ लिंक्स के जरिए इनव्हाइट कर सकते हैं। व्हाटसएप एनएफसी टैग भी जल्द ही लॉन्च करेगा। व्हाटसएप कोई ऐसा रास्ता भी तलाश कर रहा है जिसके जरिए वह उन ग्रुप्स तक पहुंच सके जिनके लिमिटेड मेंबर्स हैं जो अन्य व्हाटसएप यूजर्स को ज्वाइन कर सकते हैं।बिना व्हाटसएप खोले कर सकेंगे बैक कॉल
हाल ही में फोन रेंडर द्वारा जारी एक रिपोर्ट की माने तो आईओएस और एंड्रायड के लिए एक कॉल बैक आप्शन लाने जा रहा है। जो मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन कॉल बैक बटन के साथ दिखाएगा। व्हाटसएप के इस न्यू एडीशन में सभी यूजर्स बिना व्हाटसएप खोले वापस डॉयल कर सकता है। व्हाटसएप ने वॉइसमेल को आईओएस डिवाइस पर इंटरड्यूज किया। न्यू रिकॉर्ड वॉइस मेल और सेंड वॉइस मेल बटन कुछ दिनों बाद बात करते समय भी मेल करने की सुविधा प्रदान करते हैं। जिसमें वॉइस कॉल को रिकार्ड कर कॉल आडियो में भी शेयर कर सकते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra