WhatsApp पर आप बिना इंटरनेट के भी शेयर कर सकेंगे फोटो और वीडियो, जानें क्या है तरीका!
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यदि हम आपसे कहें कि वाट्सऐप पर बिना इंटरनेट के भी आप एक दूसरे को फाइल भेज सकते हैं, तो आप कहेंगे कि क्यों मजाक कर रहे हैं, लेकिन यह मजाक सी लगने वाली बात अब सच होने जा रही है। आपको याद दिला दें कि अभी तक हम आप फाइल्स को बिना इंटरनेट के Shareit या जियो स्विच जैसी एप के द्वारा एक-दुसरे के डिवाइस पर भेज सकते थे, पर अब WhatsApp भी अपने यूजर्स को भी यह फीचर उपलब्ध कराने जा रहा है। इस फीचर का नाम Share files with people nearby रखा गया । जिसमें बड़ी फाइलों और एचडी फोटो-वीडियो वाट्सऐप के यूजर्स ठीक वैसे ही शेयर कर पाएंगे जैसे शेयरइट जैसे अन्य एप की हेल्प से करते थे। WABetaInfo ने इस बेहतरीन फीचर के बारे में बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में वाट्सऐप यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे। इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है जिसमें पास के डिवाइस के साथ फाइल शेयर की परमिशन लिस्ट नजर आ रही है।
नये फीचर से डिवाइस पर हैवी फाइल्स की शेयरिंग होगी आसान
वाट्सऐप के इस नए आने फीचर में यूजर्स को फाइल शेयरिंग के लिए अपने डिवाइस पर वाट्सऐप की सेम सेटिंग यानि NFC (Near-field communication) का पेज खोलना होगा, फिर अपने नजदीक मौजूद डिवाइस को सर्च कर करंट लोकेशन की परमिशन देनी होगी । WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इसमें यूजर्स के पर्सनल डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा, ताकि कोई भी अन्य वाट्सऐप डिवाइस से किसी तरह की छेड़खानी न करने पाए और डिवाइसेस की सिक्योरिटी ब्रीच न हो सके।
WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग मोड में चल रहा है, यानि यह फीचर डेवलप हो चुका है और कुछ चुनिंदा वाट्सऐप यूजर्स इसे टेस्ट भी कर रहे हैं। टेस्टिंग सक्सेस होते ही सभी यूजर्स के लिए यह नियरबाई शेयरिंग फीचर जल्द आने की उम्मीद की जा रही है।