वॉट्सऐप पर वॉइसकॉलिंग फीचर का सभी को इंतजार था और अब इंतजार खत्म हो गया है. लेटेस्ट आईओएस लीक में यह पता चला है कि आईफोन यूजर्स जल्दी ही वॉट्सऐप से कॉल करने की फेसिलिटी का फायदा उठाएंगे. पिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स को अभी इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा.


कैसे लीक हुई इंफॉर्मेशन?दरअसल वाट्सऐप ने हाल ही में आईफोन के लिए एक अपडेट रिलीज किया. इस रिलीज में कुछ नए फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए जैसे- लोकेशन शेयरिंग और चैट आर्काइविंग. इसके अलावा इस अपडेट में एक पॉप-अप भी था जो यूजर्स से माइक्रोफोन एक्सेस करने की परमिशन मांग रहा था. पॉप में कहा गया- '' WhatsApp requires microphone access to send Voice Messages, record Videos with sound, make and receive Voice Calls.” Stress on the word Voice Calls please'' अब यहां 'Voice Calls' शब्द पर ध्यान दीजिए. इससे पता चलता है कि कंपनी साफ तौर पर वॉइस-कॉलिंग फीचर जल्दी ही इंट्रोड्यूसकरने वाली है. हालांकि वाट्सऐप के सीईओ की ओर से इस बारे में अभी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. ये पॉप-अप सिर्फ आईफोन यूजर्सको मिला है. एंड्रॉइड यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा.टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ी मुश्किल
वाट्सऐप और वाइबर जैसे ढेरों ऐप्लीकेशंस ने पहले ही टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं. अब वाट्सऐप के वॉइस कालिंग फीचर ने इन कंपनियों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. एक डेटा के मुताबिक इस समय दुनिया में लगभग 600 मिलियन लोग वाट्सऐप यूज करते हैं. एसएमएस को तो वाट्सऐप ने लगभग खत्म कर ही दिया है. उम्मीद है कि इस फीचर के आते ही टेलीकॉम कंपनियां कॉल रेट्स घटाने जैसे ट्रिक्स अपनाएंगी. इतना तो तय है कि वॉट्सऐप इन कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है.

Posted By: Shweta Mishra