Whatsapp के ये 5 सीक्रेट फीचर्स फौरन जान लीजिए, जिंदगी हो जाएगी आसान
1- WhatsApp मैसेज एक घंटे बाद भी ले सकते हैं वापस
WhatsApp द्वारा हाल ही जारी और अपडेट किया गया डिलीट फॉर एवरीवन फीचर वाकई कमाल का है। दरअसल कई बार हम कुछ गलत या पर्सनल मैसेज किसी ऐसे ग्रुप में भेज देते हैं, जहां उसे भेजना नहीं चाहिए तो ऐसे में आप उस मैसेज को 4096 सेकेंड्स यानि 68 मिनट और 16 सेकेंड बाद भी व्हाट्सऐप से वापस ले सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके द्वारा भेजा गया मैसेज किसी भी दूसरे यूजर को दिखाई नहीं देगा।टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार 3- लास्ट टाइम कब थे ऑनलाइन, ऐसे छिपाएं
हर व्हाट्सऐप यूजर को अपने फ्रेंड का प्रोफाइल देखकर यह आसानी से पता चल जाता है कि वो आखिरी टाइम व्हाट्सऐप पर कब ऑनलाइन था। अब अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि कोई भी यह जान सके कि आप व्हाट्सऐप पर कब ऑनलाइन थे। ऐसा करने के लिए आपको बस छोटी सी सेटिंग्स में बदलाव करना है। सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर टैप करें। इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर लास्ट सीन ऑप्शन को डिसेबल कर दें।
बच्चे की गलती से 47 साल के लिए लॉक हो गया iPhone, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा!