जल्द ही गूगल ड्राइव पर सेव होगी वॉट्सएप चैट
गूगल ड्राइव पर जाएगी चेट हिस्ट्रीवॉट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स को चेट हिस्ट्री गूगल ड्राइव पर सेव करने का फीचर प्रोवाइड करा सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सएप अपने यूजर्स को चेट हिस्ट्री के बेकअप के लिए एक आसान विकल्प देने की कोशिश कर रहा है. वॉट्सएप डेवलपर्स ग्रुप पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फीचर के लिए गूगल ड्राइव को यूज किया जा सकता है. चेट हिस्ट्री का गूगल ड्राइव पर बेकअप लिए जाने के बाद उसे रिस्टोर करने का फीचर भी होगा. लेकिन वीडियो फाइल्स नहीं होंगी सेव
एंड्रॉयड पुलिस नामक ब्लॉग के अनुसार गूगल ड्राइव पर चेट हिस्ट्री बेकअप ऑप्शन जल्द ही उपलब्ध हो सकता है. लेकिन इस फीचर में वॉट्सएप अकाउंट पर रिसीव होने वाली वीडियो फाइल्स को सेव करने की आजादी नहीं मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स वाई-फाई और डाटा प्लान सर्विस के द्वारा बेकअप ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप नया स्मार्टफोन ले रहे हैं तो इस फीचर को यूज करके अपनी चेट हिस्ट्री को नई डिवाइस में भी ले जा सकते हैं.
Hindi News from Technology News Desk