ब्लैकबेरी, विंडोज और एंड्रायड में बंद होने वाला है व्हॉट्सएप
इन हैंडसेट में नहीं चलेगा व्हॉट्सएप
व्हॉट्सएप ने अपने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा कि, कंपनी जल्द ही ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट खत्म करने की तैयारी में है। इसके अलावा Nokia S40 और Nokia Symbian S60 हैंडसेट के लिए भी व्हॉट्सएप सुविधा बंद कर दी जाएगी। वहीं एंड्रायड के 2.1 और 2.2 वर्जन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि, ये मोबाइल हमारे लिए काफी अहम हैं लेकिन अब उनमें वो क्षमता नहीं रही जिसमें व्हॉट्सएप के नए फीचर्स दिए जा सकें।
2016 के आखिरी तक बंद
कंपनी की मानें तो, यह काफी मुश्किल भरा फैसला है पर यह उन लोगों के हित में हो जो अपने फैमिली. फ्रेंड्स और अपने लोगों से व्हाट्सएप के जरिए जुड़ते हैं। अगर आप ऊपर लिखे किसी भी डिवाइस को यूज करते हैं तो इसे जल्द ही बदल लें। 2016 के आखिर तक इनमें व्हाट्सएप का सपोर्ट पूरी तरह बंद हो जाएगा। दरअसल इसमें सिक्योरी समेत कई अहम अपडेट नहीं मिलेंगे जिसके बाद इन स्मार्टफोन में WhatsApp यूज नहीं किया जा सकेगा।