Whatsapp पर चुटकियों में बनाएं कस्टम स्टिकर, बस फॉलो करनी हैं ये steps
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Whatsapp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। जिनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कहा है कि वह जाने माने GIF सर्च प्लेटफार्म Giphy के साथ मिलकर अपने स्टिकर ऑफरिंग सर्विस को पहले से बेहतर कर रहा है। कंपनी यूजर्स को ऐप में ही स्टिकर के जरिए इंगेज करना चाहती है। आपको बता दें कि Whatsapp- Giphy साझेदारी यूजर्स को उनकी चैट विंडो में स्टिकर आइकन पर टैप करके स्टिकर सर्च और शेयर करने की सुविधा देगी। इसके अलावा यूजर्स टेक्सट या इमोजी सर्च करके लाइब्रेरी ब्राउज कर सकते हैं। जिससे आप किसी भी बातचीत के लिए स्टीकर आसानी से सर्च कर सकते हैं।
तस्वीरों से बना सकेंगे स्टिकरबात अगर मैसेजिंग ऐप्स की करें तो दुनियाभर में व्हाट्सऐप का यूजर बेस सबसे बड़ा है। ios के बाद अब कंपनी Android users के लिए अपना custom sticker maker feature शुरू करने जा रही है। इस टूल की हेल्प से यूजर्स अपनी तस्वीरों से स्टिकर बनाना या क्रॉप करना, टेक्स्ट जोड़ना और ड्राइंग जैसे एडिटिंग ऑप्शन का यूज करके मौजूदा स्टिकर को बदल भी सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे बेहतर करने की कोशिश कर रही है।
कैसे बनाएं कस्टम स्टिकरकस्टम स्टिकर बनाने का ये फीचर अब एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिलने लगा है। कस्टम स्टिकर बनाने के लिए आपको करना है बस कुछ स्टेप्स को फॉलो-
1-Whatsapp पर आप जिसको स्टिकर भेजना चाहते हैं, उसके चैटबॉक्स को ओपन करें।
2-अब इमोजी के आइकन पर क्लिक करें।
3-इसके बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे-इमोजी,GIF,अवतार और स्टिकर, इनमें से स्टिकर पर क्लिक करें।
4-इसके बाद पेंसिल वाले आइकन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
5-अब जिस फोटो का कस्टम स्टिकर आप बनाना चाहते हैं, उस फोटो को सिलेक्ट करें।
6-आप कस्टम स्टिकर को एडिट भी कर सकते हैं।
7-अब बस सेंड आइकन पर टैप करके स्टिकर सेंड कर दीजिए।