वाट्सएप पर अब शेयर कर सकेंगे 100 MB तक की कोई भी फाइल
SAN FRANSISCO: वाट्सएप का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मैसेजिंग एप के नए अपडेट में लोगों को किसी भी फॉर्मेट की फाइल शेयर करने का विकल्प दिया गया है। शेयर की जा सकने वाली फाइल की साइज लिमिट भी बढ़ा दी गई है। तकनीकी खबरें देने वाली वेबसाइट एनगैजेट के मुताबिक, लोग अब वाट्सएप पर अधिकतम 100 एमबी तक की फाइल अटैचमेंट के रूप में भेज सकेंगे।
ये 10 फाइलें फोन मेमोरी को भर देती हैं भूसे की तरह, डिलीट करके फोन को बनाइए सुपरफास्टआईफोन यूजर्स को 125 एमबी
खबर है कि आईफोन यूजर के लिए अधिकतम सीमा 125 एमबी की रखी गई है। वहीं वाट्सएप वेब पर यह सीमा 64 एमबी है। लोग वाट्सएप पर जिप फाइलें और एप की एपीके फाइल भी एक-दूसरे से साझा कर सकेंगे। इसके अलावा नए अपडेट में एक साथ 30 तस्वीरें भेजना संभव होगा। ये तस्वीरें सामने वाले को एल्बम के रूप में दिखेंगी। साथ ही अब वाट्सएप पर भेजी जाने वाली तस्वीर की क्वालिटी में कमी नहीं आएगी। इसके अलावा एप में किसी भी मैसेज को भेजने से पहले उसमें लिखे टेक्स्ट को फॉर्मेट करने का तरीका भी आसान किया गया है। अब टेक्स्ट को आसानी से बोल्ड, इटेलिक आदि करना संभव होगा। पहले इसके लिए स्क्रिप्ट का सहारा लेना पड़ता था।