WhatsApp पेमेंट सर्विस भारत में शुरू, NPCI ने लेनदेन के लिए दी हरी झंडी
नई दिल्ली (पीटीआई)। 2018 में फेसबुक की कंपनी ने भारत में यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस भारत में शुरू करने के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी थी। इस सर्विस के तहत यूजर रुपये भेजने या पाने के लिए मैसेजिंग एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह टेस्टिंग तकरीबन 10 लाख लोगों तक ही सीमित थी। कंपनी को नियामक से इजाजत का इंतजार था।दो करोड़ यूपीआई पंजीकृत यूजर्स से शुरू होगी सर्विसबृहस्पतिवार को एनपीसीआई ने रीयल टाइम में दो लोगों के बीच या सामान खरीदने पर व्यापारी को पेमेंट के लिए व्हाट्सएप के जरिए पैसे के लेन-देन को मंजूरी दे दी। एनपीसीआई यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को चलाती है। व्हाट्सएप देश में चरणबद्ध तरीके से पेमेंट सर्विस शुरू करेगी। व्हाट्सएप यूपीआई पंजीकृत दो करोड़ यूजर्स के साथ यह पेमेंट सर्विस शुरू करेगी।ब्लाॅग के जरिए व्हाट्सएप ने की पेमेंट सर्विस की घोषणा
कंपनी अपने एक ब्लाॅग पोस्ट में कहा, 'व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस आज से शुरू हो गई है। भारत में लाेग इस मैसेजिंग एप के जरिए कहीं भी पैसे भेज सकेंगे। इस एप से पैसे भेजना न मैसेज भेजने जैसा ही सुरक्षित और आसान होगा। लोग अपने परिजनों को सुरक्षित रुपये भेज सकेंगे। इसके लिए उन्हें कैश ले जाने या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'
160 से ज्यादा बैंकों के सपोर्ट से यूपीआई पेमेंटव्हाट्सएप ने एनपीसीआई के साथ साझेदारी में यूपीआई का इस्तेमाल करके पेमेंट फीचर डिजाइन किया है। भारत में रियल टाइम पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा बैंकों के सपोर्ट से लेन-देन होगा। इस साल जून में व्हाट्सएप ने ब्राजील में 'व्हाट्सएप पे' लांच किया था। इस एप पर पेमेंट सर्विस सबसे पहले ब्राजील में शुरू किया गया था।भारत में 40 करोड़ यूजर्स करते हैं डिजिटल पेमेंट40 करोड़ यूजर्स के साथ भारत व्हाट्सएप के लिए बड़ा बाजार है। यूजर्स पहले से ही पेटीएम, गूगल पे, वालमार्ट के फोनपे और अमेजन पे से रुपयों का लेन-देन करते हैं। व्हाट्सएप के आईफोन और एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन के साथ पेमेंट सर्विस शुरू होगी। कंपनी ने ब्लाॅग में कहा है कि वह भारत में डिजिटल पेमेंट अभियान को बढ़ाने के लिए उत्सुक है।व्हाट्सएप पेमेंट के लिए बैंक खाता होना जरूरी
भारत में व्हाट्सएप के जरिए रुपया भेजने के लिए यूजर्स के पास बैंक खाता और डेबिट कार्ड होना जरूरी है। व्हाट्सएप भारत में पांच बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर काम कर रहा है। लोग व्हाट्सएप के जरिए किसी भी यूपीआई सपोर्टेड एप पर रुपया भेज सकेंगे।
जकरबर्ग ने कहा, 10 भारतीय भाषाओं में होगी यह फ्री सर्विसफेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा, 'इसमें कोई फीस नहीं लगेगी... क्योंकि यह व्हाट्सएप है, आप जानते हैं यह सुरक्षित है और प्राइवेट भी। यूपीआई के साथ मिलकर भारत में कुछ सच्चा और खास बनाया गया है। भारती अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए यह एक असीमित मौका लेकर आया है। यह पेमेंट सर्विस 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।'