WhatsApp Ban: व्हाट्सएप ने कहा है कि हम इंडिया से चले जाएंगे अगर हमारे एंक्रिप्शन को ब्रेक किया जाएगा। लेकिन कोर्ट ने व्हाट्सएप और उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक से कहा कि व्हाट्सएप पर जो मैसेजेस भेजे जाते हैं उनका इनिशियल सोर्स गवर्नमेंट को पता होना चाहिए...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। WhatsApp Ban In India: क्या इंडिया में बंद हो रहा है व्हाट्सएप? क्या कंपनी अब परमानेंट इंडिया छोड़ के जा रही है? कोई भी अब व्हाट्सएप को यूज नहीं कर पाएगा? ये सवाल को हर किसी के मन में उठ रहे हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से व्हाट्सएप ने भारत छोड़कर जाने के बारे में सोचा है? हर जगह न्यूज ये आर्टिकल सारी जगह पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कंपनी ने ऐसा करने के बारे में कहा है। जी हां, व्हाट्सएप ने कहा है कि हम इंडिया से चले जाएंगे, अगर हमारे एंक्रिप्शन को ब्रेक किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि लोग हमारे प्लेटफार्म को यूज करते हैं और उनकी प्राइवेसी हमारी जिम्मेदारी है।

इंफॉर्मेशन शेयर करने को तैयार नहीं है व्हाट्सएप
लेकिन कोर्ट ने व्हाट्सएप और उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक से कहा कि व्हाट्सएप पर जो मैसेजेस भेजे जाते हैं। उनका इनिशियल सोर्स गवर्नमेंट को पता होना चाहिए कि वो व्हाट्सएप मैसेज पहले कहा से आया है, उसकी लोकेशन क्या है और वो कौन इंसान है। हालांकि, व्हाट्सएप इन इंफॉर्मेशन को शेयर करने के लिए तैयार नहीं है। उसने कहा कि, हमारे लिए यूजर्स की प्राइवेसी पहले है और अगर हमें ये फीचर छोड़ना पड़ा तो हम भारत ही छोड़ देंगे। दरअसल, भारत के आईटी एक्ट में हिसाब से गवर्नमेंट को ये पता होना चाहिए कि मैसेज का सोर्स क्या है। क्योंकि व्हाट्सएप पर ऐसे बहुत से मैसेजेस भेजे जाते हैं जो झूठी इंफॉर्मेशन और गलत अफवाह फैलाते है, साथ ही यूजर्स के साथ फ्रॉड करते हैं। तो गवर्नमेंट को पता तो होना चाहिए कि इस फॉरवर्ड हुए मैसेज की शुरुआत कहां से हुई है।

Posted By: Anjali Yadav