WhatsApp लाया नया फीचर, आज से मैसेज पर भेज सकेंगे इमोजी रिएक्शन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने आज से एक नया फीचर शुरु कर दिया है। जिसमें यूजर किसी भी मैसेज पर क्विक इमोजी रिएक्शन भेज सकेगा। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को छह इमोजी के साथ मैसेज पर रिएक्शन देने की अनुमति देगी - जैसे, लव, लाॅफ, सैड, सरप्राइज और थैंक्यू वाले रिएक्शन मिलेंगे। भविष्य में, प्लेटफाॅर्म अधिक इमोटिकॉन्स और स्किन टोन जोड़ सकता है। व्हाट्सएप रिएक्शन नाम का यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रिएक्ट ऑप्शन जैसा ही है।
जुकरबर्ग ने की घोषणामेटा के स्वामित्व वाली कंपनी तीन साल से अधिक समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह घोषणा की। जुकरबर्ग ने उन छह इमोजी को भी लिस्टेड किया जो व्हाट्सएप प्रतिक्रियाओं का हिस्सा होंगे। मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, "व्हाट्सएप पर रिएक्शन आज से शुरू हो रहे हैं।"
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
यूजर व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल किसी भी चैट को लॉन्ग प्रेस करके कर सकता है। इसके बाद आपको इमोजी ऑप्शन दिखाई देंगे और यूजर मैसेज के हिसाब से उन पर रिएक्ट कर पाएगा। व्हाट्सएप ने अप्रैल में एक कम्युनिटीज इवेंट के दौरान क्विक रिएक्शन फीचर की घोषणा की थी। इवेंट के दौरान, मैसेजिंग ऐप ने कई अन्य सुविधाओं की भी घोषणा की, जिसमें समूह ऑडियो कॉल में 32 लोगों को जोड़ने की क्षमता शामिल है। व्हाट्सएप ने यह भी कहा है कि फाइल शेयरिंग लिमिट को बढ़ाकर 2GB किया जाएगा।