WhatsApp Roll Out Context Card: व्हाट्सएप ने ग्रुप मैसेजिंग में सेफ्टी बढ़ाने के लिए 'कॉन्टेक्स्ट कार्ड' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर अनजान व नए ग्रुप के बारे में जरूरी जानकारी देता है जिससे यूजर को राइट डिसिजन लेने में हेल्प मिलेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। WhatsApp Roll Out Context Card: व्हाट्सएप ने "कॉन्टेक्स्ट कार्ड" नामक एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फीचर का मकसद ग्रुप चैट में यूजर्स की सेफ्टी को बढ़ाना है। यह अपडेट यूजर्स को उन ग्रुप के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगा जिनमें उन्हें जोड़ा गया है। इसकी मदद से अनजान व नए ग्रुप को लेकर यूजर्स ये तय कर सकेंगे कि वह ग्रुप में जुड़े या नहीं क्योंकि जब यूजर्स को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़ा जाएगा जिसे वे नहीं जानते, तो कॉन्टेक्स्ट कार्ड में सभी जरूरी डिटेल देख सकेंगे। जैसे इस ग्रुप को किसने क्रिएट किया। कब क्रिएट किया और किस ने उन्हें ग्रुप में एड किया है। इससे कंफ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाएगी।

get all the info—and safety tools—you need when you&यre added to a group by someone you don&यt know pic.twitter.com/0CoPnjIynG

— WhatsApp (@WhatsApp) July 9, 2024

व्हाट्सएप ग्रुप की प्राइवेसी सेटिंग कैसे करे
इतना ही नहीं यूजर्स यह भी डिसिजन ले सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन एड कर सकता है और कौन नहीं। हालांक इसके लिए उन्हें बस कुछ सेटिंग्स करनी होंगी।

WhatsApp पर ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग को चेंज करें।
सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स पर जाने के लिए More menu पर जाएं। यहां पर थ्री डॉट्स पर टैप कर करें।

इसके बाद Privacy पर जाएं और Groups पर टैप करें।

यहां कई ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसमें तीन ऑप्शन्स होंगे।

Everyone का मतलब आपके कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्ट के बाहर के लोग।
My Contact का आपके फोन में मौजूद सभी लोग।
My Contact Expect का मतलब आपको आपके कॉन्टैक्ट में से कौन-कौन ग्रुप में एड कर सकता है।

ब्लॉक करने का आप्शन
व्हाट्सएप यूजर्स को ग्रुप में मैसेज या मेंबर्स की रिपोर्ट करने और उन्हें ब्लॉक करने के विकल्प भी देता है। यूजर्स मैसेज के आगे क्लिक करके और उचित विकल्पों का चयन करके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं और सेंड करने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra