फेसबुक, ट्विटर को संसदीय समिति ने 21 जनवरी को किया तलब, व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पाॅलिसी चेंज पर भी होगा डिस्कशन
नई दिल्ली (एएनआई)। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर संसद कीस्टैंडिंग कमेटी फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों के साथ आगामी 21 जनवरी को बैठक करेगी। इस दाैरान व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पाॅलिसी चेंज समेत कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सूत्रों ने कहा आईटी पर संसद कीस्टैंडिंग कमेटी ने 21 जनवरी को फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है। लोकसभा सचिवालय के नोटिस के अनुसार, पैनल की अगली बैठक का एजेंडा इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के प्रतिनिधियों का साक्ष्य होगा। इसके अलावा नागरिक अधिकार की सुरक्षा और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के मिसयूज को रोकने को लेकर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों का विचार सुना जाएगा।
Parliamentary standing committee on IT has summoned Facebook and Twitter officials on January 21st, change in WhatsApp privacy policy also to be discussed: Sources — ANI (@ANI)
व्हाट्सऐप ने प्लान्ड प्राइवेसी अपडेट को पोस्टपोन कर दिया
बैठक 21 जनवरी को दोपहर बाद शाम 4 बजे से आयोजित की जाएगी। आईटी पर 31 सदस्यीय संसद कीस्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्षता केरल के तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद डॉक्टर शशि थरूर करते हैं। हालांकि व्हाट्सएप ने हाल ही में घोषणा की कि उसने अपने प्लान्ड प्राइवेसी अपडेट को पोस्टपोन कर दिया है। व्हाट्सऐप का कहना है कि इससे यूजर्स को पॉलिसी के बारे में जानने और उसकी समीक्षा करने के लिए ज्यादा टाइम मिलेगा। व्हाट्सऐप का कहना है कि उसने लोगों के बीच फैली गलत जानकारी से बढ़ती चिंताओं के कारण प्राइवेसी अपडेट को टालने का फैसला लिया।