WhatsApp पर ऐसे कर सकेंगे पेमेंट और फंड ट्रांसफर, ऐप पर यूं दिखा नया पेमेंट फीचर!
ऐसी होगी Whatsapp की मोस्ट अवेटेड पेमेंट सर्विस
यूं तो Whatsapp यूजर्स पिछले 6-8 महीनों से व्हाट्सऐप की इस पेमेंट सर्विस के बारे में सुनते चले आ रहे हैं, पर अब यह सच होने जा रही है, क्योंकि Whatsapp के बीटा वर्जनी पर एंड्रॉएड और IOS के कुछ चुने हुए यूजर्स की ऐप पर यह पेमेंट फीचर चालू हो गया है। कहने का मतलब यह है कि अभी व्हाट्सऐप कुछ यूजर्स को यह सर्विस देकर इसकी फाइनल टेस्टिंग कर रहा है। जैसे ही यह टेस्टिंग पूरी होगी, वैसे ही व्हाट्सऐप का यह नया और धासू फीचर हम सभी को मिल जाएगा। फिलहाल व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर iOS के 2.18.21 version और एंड्रॉएड के 2.18.41 वर्जन के लिए उपलब्ध है।देश के सभी बड़े बैंक उपलब्ध होंगे व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस पर
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से विकसित और पॉपुलर हुआ UPI यानि यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस ही व्हाट्सऐप की इस नई सर्विस का आधार होगा। UPI पर काम करने के लिए व्हाट्सऐप ने देश के कई बड़े बैंकों के साथ तकनीकि स्तर पर तालमेल किया है। देश के 4 सबसे बड़े बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अलावा सभी बड़े बैंक व्हाट्सऐप की पेमेंट ऐप पर मौजूद होंगे।