गूगल ड्राइव पर सेव होंगी WhatsApp फोटो एंड वीडियो
फोन मेमोरी की छोड़ो चिंता
अक्सर देखा जाता है कि एंड्रायड यूजर्स अपने फोन मेमोरी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। ऐसे में व्हॉट्सएप जैसे मैसेजिंग एप के डाटा को स्टोर कर पाना मुश्किल हो जाता है। फिलहाल यूजर्स या तो पुरानी फोटो या वीडियो को डिलीट कर देते हैं या फिर एक्सटरनल कार्ड में सेव कर लेते हैं। लेकिन अब आपको इस तरह की किसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। गूगल ड्राइव के प्रोडेक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर स्कॉट जॉनसन ने बताया कि व्हॉट्सएप में बहुत जल्द एक फीचर एड होने वाला है। जिसके चलते आप चैट हिस्ट्री, वॉयस मैसेज, फोटोज और वीडियो का गूगल ड्राइव में बैकअप रख सकते हैं। वहीं अगर आप किसी नई डिवाइस में इसे रिस्टोर करना चाहते हैं। तो बस एक टैप करते ही यह वापस आ जाएगा।
सेटिंग में करिए बदलाव
व्हॉट्सएप वेबसाइट ने बताया कि अगर कोई यूजर्स नया एंड्रायड फोन लेता है या फिर पुराना फोन चोरी हो जाता है। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। गूगल ड्राइव की मदद से आपका व्हॉट्सएप डाटा वापस आ सकता है। यह फीचर एंड्रायड यूजर्स को बस कुछ ही दिनों में मिल जाएगा। व्हॉट्सएप को अपडेट करने के बाद इसकी सेटिंग मे कुछ बदलाव करने पड़ेंगे। इसके लिए सेटिंग में 'चैट एंड कॉल' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको डेली, वीकली, मंथली या कभी नहीं का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इसमें कोई एक चूज करके अपने डाटा को ड्राइव में सेव कर सकते हैं।