WhatsApp new features: गलती से चला गया व्हॅाट्सएप मैसेज, तो अब दो दिन बाद भी कर सकेंगें मैसेज डिलीट
सैन फ्रांन्सिस्को (आइएएनएस)। मेटा स्वामित्व मैसेजिंग प्लेटफॅार्म व्हॅाट्सएप ने यह पुष्टी की है कि अब यूजर अपने भेजे हुए मैसेज को दो दिन बाद तक डिलीट कर सकता है। पहले यह सुविधा सिर्फ एक घंटे तक के लिए सीमित थी। जिसमें समय निकल जाने के बाद मैसेज डिलीट नहीं होता था। अब यूजर्स को इस समस्या से निजात मिलने वाली है। नए फीचर में भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की अवधी दो दिन और 12 घंटे तक कर दी गई है जो कि पहले एक घंटा आठ मिनट और 16 सेकेंड थी।
व्हॅाट्सएप ने टि्वटर पर किया ऐलान
माइक्रोब्लॅागिंग प्लेटफॅार्म टि्वटर पर ऐलान करते हुए व्हॅाट्सएप ने कहा है, "अब आपके पास दो दिन का समय होगा अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने का।" मेटा स्वामित्व प्लेटफॅार्म यूजर को उसके द्वारा भेजे गए मैसेज को ऐडिट और किसी भी प्रकार के टाइपिंग एरर को सुधारने का ऑप्शन भी देगा।
जल्द ही व्हॅाट्सएप, गूगल प्ले स्टोर पर एक नया अपडेट लाने जा रहा है (version 2.22.17.12) जिससे किसी भी ग्रुप के एडमिन के पास यह राइट होगा कि वह किसी भी मेम्बर द्वारा भेजे गए मैसेज को सबके पास से डिलीट कर सकता है।