इंस्‍टेंट मैसेजिंग एप व्‍हॉट्सएप समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। इस बार यह मैसेजिंग एप 'लाइव लोकेशन' फीचर लेकर आई है। जिसकी मदद से आप ग्रुप में भी फेंड्स के साथ 'लाइव लोकेशन' शेयर कर सकेंगे। अभी तक यह सुविधा इंडिविजुअली मिलती थी।

लाइव लोकेशन फीचर
पिछले कुछ समय से व्हॉट्सएप यूजर्स को कुछ नया बदलाव देखने को नहीं मिला था। वीडियो कॉलिंग को छोड़ दिया जाए तो व्हॉट्सएप ने अपनी एप्लीकेशन में कुछ परिवर्तन नहीं किया। ऐसे में यह मैसेजिंग एप एक नया फीचर लेकर आई है। यह फीचर लोकेशन शेयरिंग से जुड़ा है। यानी कि आप अपने व्हॉट्सएप ग्रुप में किसी भी फ्रेंड को अपनी 'लाइव लोकेशन' भेज सकते हैं। इसके लिए व्हॉट्सएप के ग्रुप सेटिंग में ‘Show my friends’ का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप अपने फ्रेंड को सेलेक्ट कर लाइव लोकेशन शेयर करा सकते हैं। यह एक मिनट से लेकर असीमित समय ऑप्शन तक मौजूद रहेगा। फिलहाल यह बीटा ऑप्शन पर उपलब्ध है और बहुत जल्द सभी एंड्रायड यूजर्स को मिल जाएगा।

बिना इंटरनेट के भेजें मैसेज

गौरतलब हो व्हॉट्सएप ने हाल ही में आइफोन के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया था। इसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के ही व्हाट्सएप चला सकते हैं। दरअसल अपने लेटेस्ट आईओएस अपडेट में एप्पल ने ऐसा फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट के बिना भी मैसेज भेज पाएंगे। वैसे इस फीचर में आपका मैसेज लाइनअप हो जाएगा और जैसे ही इंटरनेट मिलता है आपका मैसेज चला जाएगा। यह फीचर व्हाट्सएप 2.17.1 वर्जन में उपलब्ध है। एंड्रायड पर यह पहले से मौजूद है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari