विंडोज एप स्टोर से गायब वॉट्सएप
विंडोज एप स्टोर से गायबवॉट्सएप कंपनी ने अपनी एप को विंडोज एप स्टोर से हटा लिया है. कंपनी ने यह इनफार्मेशन वीपीसेंट्रल नाम के अंग्रेजी ब्लॉग को प्रोवाइड कराई है. कंपनी के अनुसार इस एप को विंडोज एप स्टोर से रिमूव कर दिया गया है. कंपनी ने इस प्रॉब्लम के लिए खेद भी जताया है. जल्द आएगी वापसकंपनी के अनुसार इस एप में कुछ सीरियस प्रॉब्लम्स पाई गईं थी. इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम कर रही है. प्रॉब्लम्स के फिक्स होते ही एप को वापस विंडोज फोन यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया जाएगा. विंडोज फोन यूजर्स वॉट्सएप के लिए एक जरूरी कंज्यूमर बेस है. इसलिए कंपनी विंडोज फोन यूजर्स के लिए एप में मौजूद टेक्निकल इश्यूज को दूर करेगी. यूजर्स डबल करने की ओर एक कदम
वॉट्सएप अपने यूजर बेस को डबल करने की कोशिश में एप को प्रॉब्लम फ्री करना चाहती है. इस प्रोसेस में ही कंपनी ने विंडोज एप स्टोर से अपनी एप को कुछ समय के लिए गायब किया है.Hindi news from Technology news desk, inextlive