यह साल यानी 2017 अब खत्म होने को है। इस साल हमारी आपकी जिंदगी में तमाम चीजें बदलीं और इन्हीं के बीच हमारे फेवरेट WhatsApp ने हमें इस साल भी कई नई अनोखी सुविधाएं और फीचर्स उपलब्‍ध कराए। इस साल व्‍हाट्सएप ने सबसे ज्यादा बार अपनी ऐप में बदलाव किए और नए फीचर्स दिए। जरा यहां जान लीजिए कि इस साल व्‍हाट्सएप ने आपको क्या-क्या नया दिया और उनमें से कौन सा फीचर है आपका मनपसंद।

1- शेयर Live लोकेशन फीचर

यूं तो व्हाट्सएप में यूज़र की फिक्स्ड लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन पहले से मौजूद था, लेकिन इस साल WhatsApp ने यूजर को यह नया ऑप्शन दिया कि वो अपने दोस्तों या अपने खास परिवार वालों को अपनी लाइव लोकेशन व्हाट्सएप द्वारा बार बार शेयर करा सकता है। इस फीचर की सुविधा यह है कि टाइम सेटिंग लगाकर यूजर दिन में कई बार अपनी लोकेशन अपने खास लोगों तक पहुंचा सकते हैं और जरूरत ना होने पर इस फीचर को को ऑफ भी कर सकते हैं।

 

2- Video स्टेटस फीचर

अभी तक WhatsApp यूजर केवल टेक्स्ट स्टेटस को ही अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा सकते थे। पर इस साल व्हाट्सएप ने स्नैपचैट की तर्ज पर अपने यूजर को स्टेटस फीचर का ऑप्शन दे दिया। इस नए स्टेटस फीचर में यूजर फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, जीआईएफ आदि फाइल्स से अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। पर ध्यान रखिएगा कि यह स्टेटस किसी भी दिन 24 घंटे तक आपके प्रोफाइल पर दिखाई देता रहता है, इसके बाद वो अपने आप हट जाता है।

 

 

6- सेंड Multipleकॉन्टेक्ट फीचर

WhatsApp शेयरिंग ऑप्शन में कांटेक्ट सेंड का ऑप्शन तो यूजर्स के पास पहले से था। इस साल यूजर्स को नई सुविधा मिली। जिससे यूजर एक बार में व्हाट्सएप पर मल्टी कांटेक्ट शेयरिंग कर सकते हैं। यानी कि अब हम कई सारे कॉन्टेक्ट एक बार में व्हाट्सएप ग्रुप या पर्सन को शेयर कर सकते हैं।

 

7- WhatsApp फॉर बिजनेस

वैसे तो WhatsApp अपने यूजर्स के लिए तमाम फीचर्स लॉन्च करता ही रहता है पर इस साल व्हाट्सएप ने इंटरनेट कंपनियों, वेबसाइट्स और कारोबारियों के लिए खास तौर पर वेरिफाइड बिजनेस WhatsApp अकाउंट बनाने की सुविधा शुरू कर दी है। इस नए व्हाट्सएप से अब कंपनियां अलग अलग इंटरेस्ट वाले यूजर्स को अपने साथ आसानी से जोड़ सकती हैं।

 

 

8- PIN चैट ऑप्शन

फेसबुक टाइम लाइन की तर्ज पर अब WhatsApp यूजर्स किसी भी कोंटेक्ट या ग्रुप के साथ शेयर की गई तमाम पोस्ट में से किन्ही तीन को टॉप पर पिन कर सकते हैं और जब तक चाहें उन्हें टॉप पर दिखा सकते हैं। यह सुविधा व्हाट्सएप पर इसी साल मिली है। इन फीचर्स के अलावा भी व्हाट्सएप जल्दी ही कई इंपॉर्टेंट और मजेदार फीचर्स यूजर्स को देने की तैयारी में है।

Posted By: Chandramohan Mishra