एक महीने बेटा टेस्टिंग के बाद ब्‍हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अगस्‍त की अपडेट रोल आउट कर दी है। इसके तहत अब आपके इस मैसेजिंग ऐप पर कई नए फीचर्स नजर आएंगे। आपको बता दें कि इसके तहत आपको न सिर्फ नए अपडेट्स मिलेंगे बल्कि साथ ही मिलेंगी अब और ज्‍यादा इमोजीस। इसके लिए अब यूजर्स प्ले स्टोर से नया वॉट्सऐप वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के अपडेट वर्जन 2.12.252 में एंड्रॉयड यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। तो आइए देखें कि कौन से नए फीचर्स अपडेट होंगे इस वर्जन के साथ आपके वॉट्सऐप पर।

कर सकेंगे अनरेड
इस नए वर्जन में यूजर्स अब अपनी चैट पढ़ने के बाद रेड (Read) या अनरेड मार्क कर सकते हैं। मतलब कि जैसे पुराने वर्जन में आपके मैसेज को देखने पर भेजने वाले के पास उस मैसेज पर ब्लू चेक का साइन बनकर आता था, जिसका मतलब होता था कि सामने वाले ने मैसेज पढ़ लिया है। वहीं अब आप मैसेज तो पढ़ लेगें पर वो भेजने वाले को पता नहीं चलेगा। आप अपनी सुविधा के मुताबिक कभी भी उसका रिप्लाई कर सकेंगे। जैसे की ईमेल को मार्क किया जा सकता है।
कस्टम नोटिफिकेशन
इसके अलावा कस्टम नोटिफिकेशन इसका नया फीचर होगा। ये आपको अपनी चैट में आने वाले मीडिया सेटिंग के पास मिलेगा। उदाहरण के तौर पर इस फीचर की मदद से आप किसी भी स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट के लिए स्पेसिफिक रिंगटोन को असाइन कर सकते हैं, अपनी प्लेलिस्ट से उसके लिए कोई खास गाना चुन सकते हैं। ऐसा करने से आपको रिंगटोन बजते ही मालूम पड़ जाएगा कि किसका मैसेज आया है। ठीक ऐसे ही आपा कलर्स, कस्टम कॉल और मैसेज की रिंगटोन, वाइब्रेशन और पॉप-अप नोटिफिकेशंस को भी हर एक कान्टेक्ट के साथ सेट कर सकते हैं।
किसी खास को कर सकते हैं म्यूट
एक अन्य नए अपडेट के साथ आप किसी भी ग्रुप से कनवर्सेशन को म्यूट भी कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ नए अपडेशन के साथ ही आप किसी इंडीवीजुअल कॉन्टेक्ट को म्यूट कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में किसी को म्यूट करना चाहें तो मेन्यू में म्यूट बार को चुन लें। अब म्यूट बार को अपनी दाईं ओर स्लाइड करें। यहां आपको समय सीमा मिलेगी कि कितने समय के लिए आप उसे म्यूट करना चाहते हैं।
अब कम खर्च होगा डाटा
अगर आप व्हाट्सऐप कॉल्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे हैं और अपना डाटा खर्च भी कम करना चाहते हैं तो व्हाट्ऐप इसके लिए आपको एक नया विकल्प दे रहा है। सेटिंग में चैट्स और कॉल मेन्यू के अंदर आपको एक नया ऑप्शन मिलेगा। ये ऑप्शन होगा लो डाटा यूसेज का। इस बॉक्स को क्लिक करिए और आप इस तरह से अपना कुछ डाटा बचा सकेंगे।
नई इमोजीस और भाषा
नए अपडेट के साथ आपको अपने ऐप पर नई इमोजीस भी मिलेंगी। जैसे ऐसे सलामी स्पॉक, अशिष्ट मध्यम उंगली, इमोजीस के और भी ज्यादा चेहरे और एलजीबीटी इमोजीस का समूह। इसके अलावा अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उर्दू और बंगाली सपोर्ट भी है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma