व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सिक्‍योरिटी को लेकर हर पल अलर्ट रहता है. आज इसकी सिक्‍योरिटी लिस्‍ट में एक नया फीचर और शामिल हो गया है. व्हाट्सऐप ने एक सिक्‍योरिटी फीचर लांच किया है. जिससे अब कोई आपके मैसेज को हैक नहीं कर सकता है. कंपनी ने 'एंड टू एंड एन्क्रिप्शन' टेक्स्ट सेक्योर सॉफ्टवेयर की मदद से इस फीचर को जोड़ा है. हालांकि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है लेकिन जल्द ही आईओएस यूजर्स को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी.


ब्लूटिक के बाद अब सिक्योरिटी फीचर व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नई सौगात लेकर आया है. कुछ दिन पहले ही व्हाट्सऐप ब्लू टिक्स लॉन्च करने के बाद वॉट्सऐप ने अब एक नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है. कंपनी ने 'एंड टू एंड एन्क्रिप्शन' टेक्स्ट सेक्योर सॉफ्टवेयर की मदद से इस फीचर को अपडेट किया है. ये सॉफ्टवेयर भेजे गए मैसेज को कुछ ऐसे एन्क्रिप्ट करता है ताकि ये दूसरे यूजर्स के लिए बेकार हो जाएं. टेक्स्ट सेक्योर एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल हर भेजे गए मैसेज के लिए अलग पासवर्ड बनाता है. इसलिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन तोडऩा हैकर्स के लिए भी बेहद मुश्किल होगा क्योंकि एन्क्रिप्शन तोडऩे का पासवर्ड सिर्फ यूजर के डिवाइस में ही रहता है.

सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा लाभ  


यूजर्सवॉट्सऐप ने विसपर सिस्टम के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में टेक्स्ट मैसेज को मशीन लैंग्वेज में कन्वर्ट कर दिया जाएगा, ताकि इसे कोई हैक न कर सके. जब यह मैसेज डिवाइस पर डिलीवर होगा तो वापस टेक्स्ट मैसेज में कन्वर्ट हो जाएगा. पहले वॉट्सऐप अपने आप मैसेज डिक्रिप्ट नहीं कर पाता था, लेकिन इस नए फीचर से यह पॉसिबल हो गया है.

हालांकि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है लेकिन जल्द ही आईओएस यूजर्स की डिवाइस में भी यह सुविधा मिलने लगेगी. इस सिक्योरिटी फीचर के बाद अब यूजर्स खुद को पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh