व्हॉट्सएप यूज करने में आगे इंडिया वाले, 7 करोड़ हुई यूजर संख्या
मैसेजिंग एप का सबसे बड़ा मार्केट
दरअसल व्हॉट्सएप ने अपने एक्टिव यूजर्स को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इंडिया में इस समय एक्टिव यूजर्स की संख्या 7 करोड़ पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी मानना है कि इंडिया उसके लिये एक बड़ा मार्केट है और वह इस संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं. व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसीडेंट नीरज अरोड़ा का कहना है कि, 'व्हॉट्सएप ने ग्लोबली 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स के जादुई आंकड़े को छू लिया है, जिसमें कि 10 परसेंट के करीब इंडियन यूजर्स हैं. इंडियन मार्केट व्हॉट्सएप के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है.' इसके साथ ही नीरज ने यह भी कहा, हमारा टारगेट ग्लोबली यूजर्स की संख्या को बढ़ाना है, लेकिन हम ब्राजील और इंडिया जैसे देशों को भी पीछे नहीं रख सकते. ये दोनों ऐसे देश है जहां पर व्हॉट्सएप को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. अब ऐसे में कंपनी इन देशों पर ज्यादा फोकस करना चाहती है.
टेलिकॉम कंपनियों को हो रहा नुकसान
एक मोबाइल एड फर्म के सर्वे के अनुसार इंडिया में मेसेजिंग एप्स के पॉपुलर होने से लोगों ने आपस में फोन पर बात करना कम कर दिया है. गौरतलब है कि वॉइस कॉल्स के कम होने से टेलिकॉम कंपनियों के प्रॉफिट्स पर असर पड़ा है. इसके अलावा लोगों ने कंपनियों की शॉर्ट मेसेज सर्विस का प्रयोग करना काफी हद तक बंद कर दिया है क्योंकि वॉट्सएप हर नेटवर्क और ओएस की डिवाइस पर चल सकता है. इसलिए लोगों को उनके दोस्त और रिश्तेदार वॉट्सएप पर मिल जाते हैं. इसके कारण कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही वॉट्सएप जल्द ही वॉइस कॉलिंग सर्विस भी लांच करने जा रही है जिससे कंपनियों की वॉइस कॉल्स पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है.