व्हॉट्सएप पर चैटिंग के लिए आया नया फॉन्ट
बीटा वर्जन पर उपलब्ध
इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नया फॉन्ट लेकर आया है। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.16.179 पर उतारा है। यानी कि यूजर्स अपने प्ले स्टोर पर जाकर इस बीटा वर्जन को इंस्टॉल कर नई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
इस नाम से आया फॉन्ट
रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फॉन्ट का नाम फिक्स्डसिस रखा गया है। यह पहले वाले फॉन्ट से थोड़ा पतला है। हालांकि इसे यूज करना आसान नहीं है। फिक्स्डसिस फॉन्ट पाने के लिए किसी भी फॉट में मौजूद कंटेंट के स्टार्ट और एंड में तीन कोट्स लगाने होंगे। ध्यान रहे कि यह फॉन्ट किसी अन्य टैक्स्ट फॉर्मेट जैसे बोल्ड, इटालिक्स और स्ट्राइकथ्रो के साथ काम नहीं करेगा।
जल्द आएगा वीडियो कॉलिंग फीचर
गौरतलब है कि इससे पहले व्हाट्एप कोट मैसेज फीचर, जिफ सपोर्ट टू आईओएस एप, पीडीएफ डॉक फाइल्स को शेयर करना जैसे फीचर्स लॉन्च कर चुका है। फिलहाल व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर देने के लिए कंपनी काफी तेजी से काम कर रही है।