WhatsApp का यह फीचर ट्राई किया क्या? अभी नया जुड़ा है
जुड़ा नया फीचर खबर है कि व्हाट्सऐप पर हाल ही में एक नया फीचर जुड़ गया है। ये फीचर है GIF फाइल का। कुल मिलाकर अब आप अपने अपनों को GIF फाइल बनाकर भी भेज सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आप अगर खुद से GIF बनाना चाहें या ऑनलाइन ढूंढना चाहें तो आप ये भी कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे, कैसे। आइए बताएं। पढ़ें इसे भी : बड़े काम की हैं WhatsApp से जुड़ी ये पांच बातेंयहां मिलेगा GIF का लोगो अब आपके लिए बड़ा सवाल होगा कि कैसे भेजेंगे आप ये GIF फाइल अपने दोस्त को। इसके लिए करना होगा आपको इन बातों को फॉलो...। - सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप खोलें।- उसके बाद जिसको फाइल भेजनी है, उसका चैट बॉक्स खोलें।- चैट बॉक्स के ईमोजी के ऑप्शन पर जाएं।
- ईमोजी की लिस्ट आएगी। यहां ईमोजी के लोगो के पास GIF का लोगो होगा। - GIF के लोगो पर टैप करें। - अब यहां आप अपनी पसंदीदा GIF को चुन लें। - आप चाहें तो आपके पास मौजूद वीडियो की भी GIF फाइल बना सकते हैं। - इसके लिए आपको वीडियो में से 6 सेकेंड का हिस्सा चुनना होगा।
- अब टॉप पर राइट के ऊपर वीडियो के लोगो पर टैप करें - यहां आपका चुना हुआ 6 सेकेंड का वीडियो GIF में कनवर्ट हो जाएगा। पढ़ें इसे भी : अपने स्मार्टफोन से बिना टाइप के भेजें मैसेज, जानें एंड्रॉयड के तीन छिपे जबरदस्त फीचर्सकरना होगा अपडेट अब अगर आप अपने व्हाट्सऐप पर GIF के लोगो को ढूंढ रहे हैं और वह नहीं मिल रह तो जरा रुक जाइए। कारण है कि अभी व्हाट्सऐप की ओर से इस नए अपडेट को धीरे-धीरे रिलीज किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इसका 2.17.6 beta वर्जन रिलीज किया गया है। आप चाहें तो प्ले स्टोर पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ें इसे भी : कर लें यह तैयारी नहीं तो 8 फरवरी से नहीं चला पाएंगे Gmail
Technology News inextlive from Technology News Desk