स्‍मार्टफोन मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने पिछले तीन महिनों में करीब 10 मिलियन नए भारतीय यूजर्स को जोड़ लिया है. गौरतलब है इंडिया में इस एप को 60 मिलियन लोग यूज करते हैं.


पूरी दुनिया में 500 मिलियनवॉट्सएप के दावे के अनुसार इस एप को दुनियाभर में लगभग 500 मिलियन लोग यूज करते हैं. इस हिसाब से इंडिया में इस एप के 10 परसेंट से ज्यादा यूजर्सं हैं. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में इंडिया में 100 मिलियन यूजर्स बनाने के लक्ष्य की बात कही थी. ट्राई करेगा नियमन का इंतजामइस सक्सेस से वॉट्सएप भले ही खुश हो रहा हो लेकिन आने दिनों में कंपनी को कुछ रेगुलेटरी नियमों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल टेलिकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वह वॉट्सएप और स्काएप जैसे ऑवर द टॉप प्लेयर्स के लिए एक कंसल्टेशन पेपर लांच करेगी. टेलिकॉम कंपनियों को हो रहा नुकसान
एक मोबाइल एड फर्म के सर्वे के अनुसार इंडिया में मेसेजिंग एप्स के पॉपुलर होने से लोगों ने आपस में फोन पर बात करना कम कर दिया है. गौरतलब है कि वॉइस कॉल्स के कम होने से टेलिकॉम कंपनियों के प्रॉफिट्स पर असर पड़ा है. इसके अलावा लोगों ने कंपनियों की शॉर्ट मेसेज सर्विस का प्रयोग करना काफी हद तक बंद कर दिया है क्योंकि वॉट्सएप हर नेटवर्क और ओएस की डिवाइस पर चल सकता है. इसलिए लोगों को उनके दोस्त और रिश्तेदार वॉट्सएप पर मिल जाते हैं. इसके कारण कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही वॉट्सएप जल्द ही वॉइस कॉलिंग सर्विस भी लांच करने जा रही है जिससे कंपनियों की वॉइस कॉल्स पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra