बिजली गिरने का मंज़र काफ़ी भयावह हो सकता है। बिहार के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में हो रही बारिश के दौरान रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में बिजली गिरने की स्थिति में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये जानना आपके लिए अहम जानकारी है।

1- अगर किसी पर बिजली गिर जाए, तो फ़ौरन डॉक्टर की मदद माँगे। ऐसे लोगों को छूने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा।

2- अगर किसी पर बिजली गिरी है तो फ़ौरन उनकी नब्ज़ जाँचे और अगर आप प्रथम उपचार देना जानते हैं तो ज़रूर दें। बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहाँ से बिजली का झटका शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ जैसे पैर के तलवे।

16 साल का दूल्हा, 70 साल की दुल्हन

5- छतरी या मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें- धातु के ज़रिए बिजली आपके शरीर में घुस सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपा है कि कैसे 15 साल की एक किशोरी पर बिजली गिर गई थी जब वो मोबाइल इस्तेमाल कर रही थीं। उसे दिल का दौरा पड़ा था।

6- ये मिथक है कि बिजली एक ही जगह पर दो बार नहीं गिर सकती।

लोग इस खूबसूरत लड़की को सुपर मॉडल समझ रहे थे, पर वो निकली इजरायली सोल्जर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra