क्या करें अगर आपकी गर्लफ्रेंड हो पियक्कड़
सोशली पीना पिलाना अब अपने देश में भी आम बात हो चुकी है और पार्टीज और डिस्कोथेक या पब्स में पीने वालों में कपल्स की भारी तादात नजर आती है। पर अगर ऐसा हो कि किसी को लगने लगे कि उसकी गर्लफ्रेंड शौकिया पीने वालों से आगे निकल शराबियों की गिनती में शामिल हो रही है। तो जाहिर है ऐसे में उस पर रोक लगाना जरूरी है। क्योंकि ये उसकी सेहत और आपके रिश्ते की मजबूती दोनों के लिए खतरनाक है। लेकिन अगर आप इन आसान से पांच तरीको को फॉलो करेंगे तो शायद दोनों को संभाल सकते हैं।
Distract her: जी हां ये सबसे इंर्पोट बात है कि उसका ध्यान अल्कोहल की तरफ से हटाने की कोशिश करें। उसे खुली जगह घुमाने फिराने ले जायें। अपने रिलेशनशिप में आगे बढ़ने की बातों में लगायें। उसे अपने प्यार का अहसास करायें या फिर फेमिली के साथ मिलवायें और अगर पॉसिबल हो तो फेमिली गेदरिंग्स में शामिल करें। कुछ भी करें पर उसको ड्रिंक्स के बारे में कम से कम सोचने का मौका दें और ऐसा उसे बिजी रख कर ही कर सकते हैं।
Show your concerns: आमने सामने बैठ कर बात करें, एसएमएस करें, लेटर लिखें या ई मेल करें पर उसे लगातार ये अहसास करायें कि वो आपकी लाइफ में बहुत इंर्पोटेंस रखती है और उसकी इस आदत से आपको तकलीफ हो रही है। अपने प्यार को हथियार बनायें और उससे अपने प्यार की खातिर इस आदत से दूरी बनाने को मजबूर करें।
Trigger her: इसका मतलब है कि उसे ये समझने के लिए मजबूर करें कि वो खुद को इस आदत से कितना नुकसान पहुंचा रही है। जैसे उसे एक रोमांटिक डेट का इन्विटेशन दे कर याद ना दिलायें और जब वो नशे के चलते उसे मिस कर दे तो उसे बार बार अहसास करायें कि उसने अपनी इस आदत के चलते आप के साथ बेहतरीन वक्त बिताने का मौका गंवा दिया। या अगर वो अपने जॉब को लेकर पैशन रखती है तो उसके बेहतरीन मौके को मिस करने पर इल्जाम दें और जतायें कि वो खुद इसकी जिम्मेदार है। ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसके लिए आप उसे निशाना बना कर इस आदत से दूर होने के लिए उकसा सकते हैं।
Shock her: उसे वक्त देना कम कर दें और जतायें कि जैसे आप उससे दूर जा रहे हैं। जब वो इसकी शिकायत करे तो उसे कहें कि पीने की आदत आप दोनों के बीच दूरियां पैदा कर रही है और अब उसे शराब या आप में से किसी एक को चुनना होगा। हो सकता है ये शॉक उसे हिला दे और वो अगर सचमुच आपसे प्यार करती है तो जरूर इस आदत को छोड़ देगी।
Avoid places where alcohol is involved: जीहां ऐसी पार्टीज और जगहों को बिलकुल अवाइड करें या जाना कतई बंद कर दें जहां अल्कोहल के मौजूद होने की जरा सी भी संभावना हो। ऐसे पब्स, क्लब्स, रेस्टोरेंट और पार्टीज के इनविटेशन से बिलकुल दूर रहें जहां ड्रिंक्स ऑफर किए जाते हों।
जरा सी एतिहात आपके प्यार भरे रिश्ते में फिर से बहार ला सकती है। हालाकि आप अपनी गर्लफ्रेंड के प्रेमी हैं केयर टेकर नहीं इसलिए पूरे प्रयास के बावजूद अगर कामयाब नहीं हो रहे हैं तो किसी चिकत्सक की मदद लें और और उसको सही इलाज के लिए भेजें। खुद को मानसिक रूप से मजबूत करें कि वो अगर इस नशे के अंधेरे बाहर आने को तैयार नहीं है तो फिर अपने आप को उससे अलग करने में ही समझदारी है।