जाहिर है दिल के रिश्‍ते बड़े नाजुक होते हैं और कोई एक बार दिल में बस जाए तो उसे भुलाना आसान नहीं होता। लेकिन प्‍यार के रिश्‍ते बन कर बिगड़ भी जाते हैं। क्‍या हो जब एक रिश्‍ते के टूटने के बाद आपके साथ रिश्‍ता जोड़ने वाला आपका ब्‍वॉयफ्रेंड अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को भुला ना पाए। ऐसे रिश्‍ते का कोई भविष्‍य नहीं होता तो इन 10 तरीकों से पता लगायें की क्‍या अब भी है आपके पार्टनर के दिल में उसकी पुरानी साथी।

बेशक वो आपको धोखा ना देना चाहता हो पर अगर उसके दिल दिमाग में अब भी है पुराना प्यार तो यकीन जानिए वो इस उम्मीद को खत्म नहीं कर पाया है कि वो लौट आएगी और ऐसा शख्स आपका नहीं हो सकता। अब वो लौटे या ना लौटे पर सारा समय में एक डर में जीने से बेहतर है कि आप कोई फैंसला करलें। इसके लिए जरूरी है कि आपको मालूम हो कि आपके ब्वॉयफ्रेंड के दिमाग में चल क्या रहा है। इसे जानने के लिए आप अगर इन 10 टिप्स को फॉलो करेंगी तो हमें उम्मीद है कि उलझन सुलझ जाएगी।
1- He talks about her all the time: जी हां अगर हर समय बिना रुके वो अपनी एक्स के बारे में बात करता है तो ये खतरे की घंटी है। हर बात घूम फिर कर उसी पर आकर खत्म होती है या फिर उससे ही शुरू होती है तो फिर आप को समझ लेना चाहिए कि वो ना उसके दिल से गयी है ना दिमाग से।
2- He behaves like her slave: कहने के लिए भले ही दोनों अलग हो गए हैं लेकिन आज भी वो उसके हर छोटे बड़े काम को निबटाने के लिए दौड़ पड़ता है और उसके हुक्म को किसी सेवक की तरह मान कर उसे जी जान से पूरा करना चाहता है। इसका बिना शक ये मतलब है कि वो उसे किसी भी कीमत पर अपनी जिंदगी में वापस चाहता है।
3- He has her pictures: उसने अपने फोन और कंप्यूटर से यहां तक कि अपने प्राइवेट एल्बम से उसकी फोटो अब तक नहीं डिलीट की हैं। इतना ही नहीं किसी सोशल गैदरिंग या फॉर्मल बिजनेस मीटिंग्स में जब भी उससे टकराता है और कोई उनकी फोटो लेना चाहता है तो वो उसी खुशी और एक्साइटमेंट से फोटो खिचवाता है जैसे पहले करता था। उसके साथ फोटो खिंचवाना और उन्हें संभाल कर रखना उसने अब भी बंद नहीं किया है।
4- His browser talks: वो अब भी नेट पर और एसएमएस और व्हाटस एप पर उससे चैट करता है और ये उसका अब तक फेवरेट पास टाइम है तो ये तय है कि उसकी कंपनी उसके लिए जरूरी है। आप अगर उसके राज से वाकिफ होना चाहती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड के कंप्यूटर और फोन की हिस्ट्री चेक करें वो बता देगी कि उसके दिल में क्या है। 

5- He keeps in touch with her: आपके लिए जानना जरूरी है कि क्या आपका ब्वॉयफ्रेंड अब भी उसके परिवार वालों के बहाने से ही सही पर किसी न किसी तरह उससे जुड़ा हुआ है? इसका कोई मतलब नहीं है अगर रिलेशन खत्म तो हर पुराने रिश्ते को भी खत्म हो जाना चाहिए। कभी कभार की बात दूसरी है पर उसी तरह सबसे मिलना ये तो ठीक नहीं।
6- He’s still got her gifts or memories: देखें कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की दी हुई गिफ्टस और दूसरी यादों को अपने घर और दिल दिमाग से हटा दिया है या वो अब भी उन्हें संभाल कर रखे है।
7- He clings onto his memories: क्या वो आपको उन्हीं जगहों पर लेकर जाता है जहां वो अपनी एक्स के साथ जाया करता था? क्या उन जगहों पर जाकर वो पुरानी यादों में खो जाता है?
8- He gets annoyed when he hears that she’s dating someone: सबसे जरूरी बात क्या उसे इस खबर को सुन कर तकलीफ होती है या वो चिढ़ जाता है कि उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड की जिंदगी में कोई और आ गया है या वो किसी और को डेट कर रही है?
9- He looks flustered when he bumps into her: जब वो आपके साथ होता है तो अचानक उस जगह उसके आ जाने से आपका ब्वॉयफ्रेंड असहज हो जाता है या फिर चिढ़ जाता है। उसके सामने आपके साथ देखा जाना उसे पसंद नहीं आता?
10- She is still special someone: क्या अब भी वो ये कहता है कि वो उसकी लाइफ की अब तक की सबसे खास शख्स है। अब भी आपके, उसकी जिंदगी में आने बाद भी क्या उसका नंबर पहला ही है। उसकी पहली रिलेशनशिप ही उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
अगर इनमें से कुछ बातें भी उसमें हैं तो अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट और भविष्य को दांव पर ना लगायें और इससे पहले की ये रिश्ता आपको तोड़े अच्छा होगा ये रिश्ता तोड़ लें।

Posted By: Molly Seth