इंस्टेंट कैमरा बनाने वाले एडविन लैंड से स्टीव जॉब्स ने सीखी थीं ये बातें
पांच बातें सीखींकानपुर। फोब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टोफर बोनानोस और एरिक कैलोनियस समेत कई ऑब्जरवर ने माना है कि स्टीव जॉब्स इंस्टेंट कैमरा बनाने वाले एडविन एच. लैंड से बहुत प्रेरित थे। वाल्टर आइजैकसन ने स्टीव जॉब्स की एक बायोग्राफी में कोट किया है कि लैंड जॉब्स के बचपन के बेस्ट हीरोज में से एक थे। जॉब्स ने अपने जीवन में लैंड से पांच बातें सीखीं थी, जिसमें से पहली दो बातें लैंड और जॉब्स के इनोवेशन्स से जुड़ी थी।1 नए प्रोडक्ट को लेकर रिसर्चस्टीव जॉब्स लैंड के आविष्कार से बहुत प्रभावित थे। पहली बात जॉब्स ने उनसे यह सीखी कि किसी भी नए प्रोडक्ट को बनाने से पहले लोगों की राय और उसके कंज्यूमर पर एक रिसर्च जरूरी है। इससे प्रोडक्ट्स को और अच्छा बनाया जा सकता है।2 अपने लेवल के कर्मचारियों की जरूरत
लैंड को देखकर जॉब्स ने दूसरी बात यह सीखी कि अपने आर्गेनाईजेशन को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जिनका टैलेंट और सोच ठीक उनकी तरह ही हो। 3 वैज्ञानिक दृष्टिकोण और बाजार का फीडबैक तीसरी बात उन्होंने यह सीखी कि किसी भी प्रयोग के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण और बाजार का फीडबैक आवश्यक होता है।
4 कंपनी की छवि और मैनेजमेंट को बरकरार रखने का तरीकाचौथी बात जॉब्स ने लैंड से यह सीखी कि उनके बाद भी कंपनी की छवि और मैनेजमेंट को कैसे पहले की तरह बरकरार रखा जा सकता है। 5 कंपनी चलाने का तरीका जॉब्स लैंड के कंपनी चलाने के तरीके से काफी प्रभावित थे। पांचवीं बात में उन्होंनें उनके कंपनी चलाने का तरीका और डिसीजन मेकिंग की प्रक्रिया को समझा।