क्या है Noida, Okhla और Ambala का फुल फॉर्म? यहां रहने वाले भी कई लोग नहीं जानते जवाब
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हर जगह और हर शहर का एक नाम होता है। नाम से ही उनकी असली पहचान होती है। हालांकि कई बार बड़े नाम होने की वजह से उनके नाम को छोटा करके बुलाया जाता है। कई बार उन जगहों पर रहने वाले लोगों को भी उसका पूरा फुल फार्म नहीं पता होता है। इस लिस्ट में नोएडा और ओखला जैसी तमाम जगहें भी शामिल हैं। जी हां बहुत से लोगों को लगता है कि 'नोएडा' और 'ओखला' जगह का पूरा नाम है लेकिन ऐसा नही है। नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित एक नियोजित शहर है। नाोएडा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के काफी करीब स्थित है। गंदगी और प्रदूषण से दूर यह देश का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। अपनी खूबसूरत व चौड़ी सड़कों के साथ बड़े-बड़े मॉल के लिए जाना जाने वाले नोएडा का पूरा नाम 'न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण' (New Okhla Industrial Development Authority) है।
ओखला, एनसीआर, अंबाला के फुल फॉर्म
वहीं ओखला भी दिल्ली के काफी करीब है। ओखला का पूरा नाम ओल्ड कनाल हाउसिंग एंड लैंड अथॉरिटी (OKHLA – Old Canal Housing And Land Authority) है। इसके अलावा अंबाला का भी अपना फुल फॉर्म है। अंबाला का पूरा नाम आर्मी मेंटेनेंस बेस एंड लोजिस्टिक्स एरिया (Ambala- Army Maintenance Base And Logistics Area) है। इसकेअलावा एनसीआर भी काफी चर्चित है। एनसीआर का फुल फॉर्म नेशनल कैपिटल रीजन (National Capital Region) है। यह दिल्ली और आस-पास के राज्यों के जिलों को मिलाकर बना एक महानगरीय क्षेत्र है। एनसीआर में दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के कुछ जिले शामिल हैं।