Dhoni Retirement Plan : एमएस धोनी के आईपीएल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने को लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया है। यहां जानें धोनी कब लेंगे रिटायमेंट...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Dhoni Retirement Plan : भारत में आईपीएल सीरीज शानदार चल रही है और इसमें एमएस धोनी का जलवा बरकरार है। भारत को 50 ओवर का वर्ल्ड कप, 20 ओवर का वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान के तौर पर काम कर रहे हैं। अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी के रूप में एमएस धोनी का फ्यूचर चर्चा में हैं। खबरें आ रही है कि एमएस धोनी इस साल के आईपीएल सीजन के साथ रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस पर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि इस बीच 'क्या है धोनी का आईपीएल क्रिकेट रिटायरमेंट प्लान?' इस बारे में सुरेश रैना ने एक जानकारी शेयर की।

सुरेश रैना ने किया खुलासा
क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियन के मैच के दौरान एमएस धोनी से उनकी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान एमएस धोनी ने उनसे अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर कहा था कि वह आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद एक साल और खेलेंगे। इस तरह से एमएस धोनी की बातों से साफ पता चलता है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य के साथ दौड़ रहे हैं। गौरतलब है कि एमएस धोनी ने हाल ही में लखनऊ के खिलाफ एक लीग मैच के दौरान कमेंटेटर से कहा था कि 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह मेरा आखिरी आईपीएल सीजन है।'

Posted By: Shweta Mishra