क्या होता है Grey Divorce? जिसे Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai जल्दी ही लेने वाले हैं!
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aishwarya Abhishek Grey Divorce: अभिषेक और ऐश्वर्या जल्दी ही लेने वाले हैं ग्रे डिवोस? जी हां, ग्रे डिवोर्स को लेटर एज में लिया गया डिवोर्स कहा जा सकता है। सिंपल लैंग्वेज में बताएं तो जब कपल का तलाक पचास साल की एज के बाद हो, या फिर कई साल तक एक साथ रहने के बाद हो, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहा जा सकता है। या यूं कहें कि 15 से 20 साल शादीशुदा रहने के बाद जब कोई कपल 50 साल की उम्र के आस-पास तलाक लेता है, तो उसके डिवोर्स को ग्रे डिवोर्स कहा जाता है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)जल्द ही ग्रे डिवोर्स लेंगे ऐश्वर्या-अभिषेक?
कुछ ट्रेंड्स में इस तरह के डिवोर्स को सिल्वर स्प्लिटर्स या डायमंड डिवोर्स भी कहा जाता है। बता दें कि, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी, वहीं अब उनकी शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। रिसेंटली अभिषेक ने इस ग्रे डिवोस से रिलेटेड एक पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद से ही ये टर्म ट्रेंड में आ गया है। वहीं अब ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों ने और भी ज्यादा रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, अभी तक इन खबरों पर कपल या फिर उनकी टीम की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।