मौत के बाद क्या होता है फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल का?
कोली गैज़ार्ड अपनी बहन हॉली के बारे में बताती हैं, "मैं अपनी बहन हॉली के क़ातिल का चेहरा देखे बिना, उन दिनों को याद रखना चाहती हूं जब मेरी बहन बहुत खुश रहती थी।इसी साल हॉली की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हॉली के पूर्व प्रेमी अशेर मस्लिन को इस हत्या के अपराध में उम्र क़ैद की सज़ा दी गई है और वह जेल में बंद हैं।लेकिन 20 साल की हॉली की मौत के बाद उसके फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल को अशेर मस्लिन की फ़ोटो के साथ ही स्मारक बना दिया गया। लेकिन अब फ़ेसबुक ने अशेर मस्लिन की फ़ोटो को हटा दिया है, जबकि पहले उसने ऐसा करने से मना कर दिया था।
अब उसके फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर वही दिखता है जो उसके परिवार के लोग देखना चाहते हैं। यानी हॉली के जीवन का वह पल जब वो खुश दिख रही हों।फ़ेसबुक के मुताबिक किसी की मौत के बाद उसके परिवार का कोई सदस्य या उसका मित्र फ़ेसबुक को आवेदन भेज सकता है कि वो मृतक के प्रोफ़ाइल को एक स्मारक बना दे।लेकिन जो भी इसके लिए आवेदन करेगा उसे संबंधित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र जैसा कोई सबूत देना होगा।
उसके बाद मृतक के प्रोफ़ाइल की शेयर की हुई पोस्ट या फ़ोटो तो देखी जा सकती है लेकिन कोई भी इस प्रोफ़ाइल को लॉग-इन नहीं कर सकता है।