जानिए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद ओबामा के टि्वटर अकाउंट का क्या होगा
क्या होगा प्रेसिडेंट आबामा के ट्विटर हैडल का
कभी आपने सोचा है कि वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उनके ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट का क्या होगा। खास बात ये है कि ओबामा पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हुए जिनके पास ट्विटर हैंडल था। @POTUS 45 नाम के उनके ट्विटर हेंडल के साथ अब क्या होगा क्योंकि जल्दी नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में काबिज हो जायेंगे। साथ ही इसके 11 मिलियन फॉलोअर्स अब कहां जायेंगे। इस हैंडल पर बतौर राष्ट्रपति ओबामा ने बीते आठ साल में करीब 317 ट्विट्स भी किए हैं।
US Election 2016 : डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति
नए हैंडल पर होगा सारा डेटा स्थांतरित
प्राप्त जानकारियों के अनुसार ये तमाम डाटा ओबामा के लिए बनाये जा रहे एक नए ट्विटर हैंडल @POTUS 44 में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ये कार्य यूएस का नेशनल आरकाइव एंड रिकॉर्ड एडमिनिस्ट्रेशन (NARA) विभाग करेगा। NARA फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स पर बतौर राष्ट्रपति बने ओबामा के दूसरे कई अकाउंट के साथ भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था करने का विचार कर रहा है। हालाकि ये देखना इंट्रस्टिंग होगा कि पद से हटने के बाद भी आबामा को फॉलो करने वालों की संख्या में कोई बदलाव होता है या नहीं।
हिलेरी और ट्रंप में एक पागल तो दूसरा महापागल: सनी लियोन