एक एयर होस्‍टेस के बारे में आप उतना ही जानते हैं जितना फ्लाइट के दौरान दिखाई पड़ता है। वो किस तरह से पैसेंजर्स को अटैंड करती हैं कैसे ड्रेसअप होती हैं और फ्लाइट में किस तरह से बिहेव करती हैं ये सारी चीजें लोगों की नजर में आ जाती हैं पर इसके अलावा भी बहुत सी बातें हैं जो आप नहीं देख पाते। आइये आज आपको ऐसी ही कुछ बातों के के बारे में बताते हैं।

 

बेहद धैर्यवान
वैसे आमतौर पर एयर होस्टेस काफी धीरज वाली होती हैं और वे कम ही रिएक्ट करती हैं। यहां तक कि हजारों फुट की ऊंचाई पर वोमिटिंग कर रहे यात्री को भी वे बहुत प्यार से संभालती हैं और उसकी मदद करती हैं।

 

और पिये जा
बिल्कुल भी गलत मतलब ना लगायें यहां बात पानी पीने की हो रही है। फ्लाइट से बाहर एयर होस्टेस बहुत ज्यादा पानी पीती हैं क्योंकि वे फ्लाइट पर पानी पीना अवाइड करती हैं। ज्यादातर एयरहोस्टेस ने बताया कि उन्होंने प्लेन के अंदर वाटर टैंक को रेयरली क्लीन होते देखा है, इसलिए वे फ्लाइट पर पानी पीना अवाइड करती हैं।
2016 में खींची गई इन तस्वीरों को देख कभी कहेंगे आह, तो कभी वाह!

 

सबसे बड़ा रुपैया
जी हां एयर होस्टेस के लिए सबसे बड़ी समस्या ये ही है कि उन्हें सिर्फ फ्लाइट के घंटों के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं। भले ही वो एयरर्पोट पर मौजूद हों या रन वे के पास हों पर उन्हें सेलरी प्लेन में बोर्ड करने से लेकर फ्लाइट के कुल समय के हिसाब से ही दी जाती है। प्लेन से बाहर आने बाद और चढ़ने के पहले उन्हें कोई सैलरी नहीं मिलती।

आखिरी मिनट पर तत्पर
कई बार हवाई यात्रा पर जाते हुए नोटिस किया होगा कि लास्ट मिनट पर सब यात्रियों के भी अपनी सीट्स पर सैटल होने के बादकोई एक एयर होस्टेस हड़बड़ी में जहाज पर चढ़ती है। जाहिर है आपको बड़ा गुस्सा आता होगा उसकी लेट लतीफी पर। अगली बार अगर ऐसा हो तो बिलकुल भी नाराज मत होइयेगा बल्कि उससे हमदर्दी रखियेगा, क्योंकि वो लेट नहीं है बल्कि किसी दूसरी एयर होस्टेस के अचानक छुट्टी ले लेन के कारण उसे अपने कई महत्वपूर्ण काम छोड़ कर जल्दबाजी में ड्यूटी पर आना पड़ा है।

खाना खा कर होती हैं खुश
जी हां एयर होस्टेस सफर के बीच मिलने वाले खाने से काफी खुश रहती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनको मिलने वाला खाना कई बार यात्रियों को सर्व किए जाने वाले खाने से काफी बेहतर होता है।

लंदन की स्कूल गर्ल ने रेलवे ट्रैक पैदल किया पार तो वो हो गई वायरल! यहां तो हजारों लोग ऐसा करते हैं फिर?

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth