जानिये क्या करते हैं काले कारनामे करने वाले इन अंडरवर्ल्ड डॉन्स के भाई
दाउद और उसके भाई
बड़े डॉन्स के मामले में पहला नाम दाउद इब्राहीम कास्कर का ही है। उसका काला साम्राज्य इस कदर फैला हुआ है कि उसके सारे भाई बहन भी उसके धंधे से जुड़े हुए हैं। उसके पांच भाई हैं जिसमें हाल ही में गिरफ्तार हुआ इकबाल हसन कास्कर सबसे छोटा है। बाकी चार भाई हैं सबसे बड़ा साबिर इब्राहीम कास्कर, मोहम्मद हुमायुं, नूरा इब्राहीम कास्कर, और अनीस इब्राहीम कास्कर। उसकी छह बहनें भी हैं जिनमें से उसकी सहयोगी मानी जाने वाली हसीना पारकर पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है जिसमें श्रद्धा कपूर हसीना भूमिका में हैं।टाइगर मेमन के नाम से फेमस कभी दाउद इब्राहीम के करीबी रहे इस गैंगस्टर का असली नाम इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक नदीम मेमन है और इसके चार भाई हैं। याकूब मेमन, अयूब मेमन, सुलेमान मेमन और यूसुफ मेमन। इन चारों में सबसे ज्यादा चर्चा में आया याकूब मेमन जिसे 2015 में 1993 के मुंबई बम धमाकों के करवाने वालों का सहयोगी करार देते हुए फांसी की सजा दे दी गई। इस केस में टाइगर मुख्य आरोपी था और कहा जाता है कि उसने ऐसा दाउद के कहने पर किया था। हालाकि याकूब के अलावा उसके बाकी भाइयों की अपराधिक पृष्ठभूमि बहुत स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना यही जाता है कि वे सब टाइगर के सहयोगी हैं।