आज एक्ट्रेस दिव्या दत्ता अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 25 सितंंबर 1977 को हुआ था। दिव्या जेंडर इक्वालिटी को खुलकर सपोर्ट करती हैं और लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं समझती हैं। चलिए जानते हैं जेंडर इक्वालिटी जैसे बड़े मुद्दे पर उनका क्या कहना है इस कविता के माध्यम से...

कानपुर। दिव्या दत्ता आज 42 साल की हो गई हैं। बीते महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जेंडर इक्वालिटी को लेकर एक कविता पोस्ट की थी। दिव्या दत्ता अकसर किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती ही रही हैं। उनकी प्रोफेशनल अचीवमेंट्स की वजह से तो लोग उन्हें जानते ही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस भी लोग को काफी प्रभावित करती है।

“Sab milkar saath karne ki hum mein yeh bhi toh quality hai, hum saath khade hai ek duje ke, hal hi gender equality hai”.
Let's embrace companionship, in true sense of the word.
Written by my brother @Raahuldutta. Sharing wt you all. #GenderEquality #DivyaDutta #NewThought pic.twitter.com/0jo5t0IvA5

— Divya Dutta (@divyadutta25) August 28, 2019


भाई की लिखी इस कविता में छिपा है खूबसूरत मैसेज
नेशनल अवाॅर्ड से सम्मानित की जा चुकी एक्‌ट्रेस दिव्या दत्ता ने जेंडर इक्वालिटी को लेकर बीते महीने एक पोस्ट साझा की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने जिस कविता को सोशल मीडिया में शेयर किया उसे उनके भाई डाॅ. राहुल दत्ता ने ही लिखी थी। इस कविता में बड़ी ही खूबसूरती से बताया गया है कि अगर महिलाओं के काम के बोझ को साझा करने के लिए पुरुण थोड़ा सा कदम आगे बढ़ाएं तो जीवन कितना आसान हो जाएगा। इस कविता से समाज को बेहतरीन संदेश जाता है। इसे पढ़ने या वीडियो देखने के बाद रीडर को इस मुद्दे के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

अमिताभ के जिन कोस्टार्स को उनसे पहले मिल चुका है दादा साहब फाल्के सम्मान, जानें उनका नाम

इस कविता के साथ शेयर किया ये कैप्शन
एक्ट्रेस ने कविता को एक्जीक्यूट करने के लिए फोटो शूूट भी कराया और खुद ही उसे पढ़ते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की। जितनी खूबसूरती के साथ ये कविता लिखी गई, उससे कहीं ज्यादा बेहतर दिव्या ने कैमरे के सामने उसे पूरी फीलिंग्स के साथ पढ़ा। इस कविता को शेयर करने के साथ दिव्या ने कैप्शन लिखा, ' सब मिलकर साथ करने की हम में ये भी तो क्वालिटी है, हम साथ खड़े हैं एक दूजे के, हल ही जेंडर इक्वालिटी है। चलो अपने रिश्ते को दुनिया की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं।'

'बागी 3' में श्रद्धा की बहन बनेंगी अंकिता लोखंडे, बताया अपने रोल के बारे में

 

Posted By: Vandana Sharma