सिक्योरिटी एजेंसी स्प्लैशडेटा ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में वर्ष 2013 के 25 सबसे कमज़ोर पासवर्डों की सूची जारी की है.


सबसे कमज़ोर पासवर्ड्स में 123456 का स्थान सबसे ऊपर है. साल 2012 में 'पासवर्ड' लोगों का सबसे पसंदीदा पासवर्ड था, लेकिन 2013 में यह पहले पायदान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गया है.तीसरे पायदान पर है 12345678. और यह 2012 की अपनी रैंकिंग बरकरार रखने में कामयाब रहा है.शीर्ष दस पासवर्ड्स की बात करें तो इसमें एबीसी123, आईलवयू शामिल हैं. इसके अलावा शीर्ष दस पासवर्ड्स में जगह बनाने वालों में एडोब123 और 123456789 नए पासवर्ड हैं.इन बातों का ध्यान रखेंइस कंपनी ने इंटरनेट यूज़र्स को आगाह किया है कि 123456 जैसे अंक, बच्चों का नाम और अपने जन्म के वर्ष को पासवर्ड बनाने से बचें.स्प्लैशडेटा पासवर्ड मैनेज करने का सॉफ्टवेयर बनाता है. कंपनी का दावा है कि कमज़ोर पासवर्ड की उनकी सूची तथ्यों और लीक हुए पासवर्ड्स पर आधारित है.
इस एजेंसी के मुताबिक लोग आज भी अपनी पसंदीदा खेल टीम का नाम, पसंदीदा अभिनेता का नाम या केवल अंकों को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें हैक करना बहुत आसान है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh