ये गाना फिल्‍हाल 2015 के दिल्‍ली असेंबली इलेक्‍शन के लिए सबसे प्रासंगिक लगता है क्‍योंकि इन चुनावों के रुझान को देख कर लगता है कि इस बार के इलेक्‍शन में आप के नाम से मशहूर आम आदमी पार्टी ही वोटर्स के दिल में समाई हुई है.


राजनीति और चुनावों में क्लीन स्वीप या झाड़ू फिरने का क्या मतलब होता है ये इस बार के दिल्ली असेंबली इलेक्शन के रिजल्टस ने उन लोगों को भी बखूबी समझा दिया होगा जिन्होंने पहले कभी इसे समझने से इंकार किया होगा या समझ नहीं पाए थे. झाडू से कैसे झाड़ू फेरी जाती है ये आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया जाता है. जम कर चला आप का स्वच्छता अभियान


देश में स्वच्छता अभियान भले ही नरेंद्र मोदी ने चलाया होगा लेकिन पॉलिटिक्स में स्वच्छता कैसे लाई जाती है ये बात अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कर के दिखाई है. इन चुनाव में ऐसी झाड़ू चली की दिल्ली की राजनीतिक शक्ल ही बदल दी.  जिसे लोग राजनीति में मसखरा कहते रहे वो सबको मजाक बना कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टरीगेट पर आए केजरीवाल ने जीत को अपना टारगेट बना कर ये बता दिया कि पसर्नल मुद्दों पर कीचड़ उछालने से विकास के मुद्दे नजरअंदाज नहीं किए जा सकते. ओबामा के बाद केजरीवाल के साथ चाय पीयेंगे मोदी

अरविंद केजरीवाल के जलवे और मूवमेंट को फाइनली नरेंद्र मोदी ने समझ लिया है और अब अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ चाय पीने के बाद वो उसी केजरीवाल को चाय पर इनवाइट कर हैं जिनको वो 26 जनवरी की परेड में इनवाइट करने लायक भी नहीं समझ रहे थे. अनॉरकिस्ट अरविंद को भूल कर अब दिल्ली के सीएम के साथ चाय पीने को रेडी हैं पीएम.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth