वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस ने भी रेसिज्म का मुद्दा उठाया है। सिमंस का कहना है कि वह भी नस्लवाद का शिकार हुए हैं। ऐसा तब हुआ जब वह इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेलते थे।


लंदन (पीटीआई)। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने दावा किया है कि इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेलने के दौरान उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार हुआ था। सिमंस, वर्तमान में वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच हैं। रेसिज्म का शिकार होने की बात सिमंस ने क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान बताई। ESPNcricinfo ने सिमंस के हवाले से लिखा, 'मुझे क्रिकेट लीगों में काफी (नस्लवाद का) सामना करना पड़ा। काउंटी क्रिकेट में मुझे वास्तव में उतना सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन मैंने लीगों में इसका सामना किया है।"पत्नी को भी नहीं लगा था अच्छा


सिमंस ने आगे बताया, 'यह सामना करने के लिए एक अच्छी बात नहीं है। विशेष रूप से लीग में जहां आप कभी-कभी अपने आप से होते हैं। यह मेरी पत्नी को प्रभावित करता है जब मैं वहां था। यह अच्छी बात नहीं है। मैंने तीन या चार अलग-अलग लीग में खेला। मगर कहीं पर एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा।' बता दें इन दिनों पूरी दुनिया में रेसिज्म का मुद्दा काफी गरम है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सफेद पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मामला काफी बढ़ गया।विंडीज क्रिकेटरों ने उठाया रेसिज्म का मुद्दा

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और डेरेन सैमी सहित कई क्रिकेटरों ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन को समर्थन देते हुए अपने अनुभवों के बारे में बताया। सिमन्स ने कहा कि उनकी टीम भी आंदोलन को अपना समर्थन दिखा रही है जब इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी। सिमंस कहते हैं, 'हम निश्चित रूप से उन चीजों के बारे में सोच रहे हैं जो हम आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कर सकते हैं। हमारी निश्चित रूप से हमारी एकता और इसके प्रति हमारी प्रतिक्रिया दिखाने की योजना है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari