पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न सर्वे के एग्जिट पोल आ चुके हैं। आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल ने किसे बहुमत दिया है और इस बार पश्चिम बंगाल में कौन सरकार बनाने के करीब है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल विधानसभा सीट में कुल 294 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीटों का है। विभिन्न पोल एजेंसियों ने एग्जिट पोल के सर्वे किए हैं, जो इस प्रकार से हैं...

पोल एजेंसी बीजेपी टीएमसी संजुक्त मोर्चा (लेफ्ट+कांग्रेस+आईएसएफ) अन्य
एबीपी न्यूज-सी वोटर 109-121 152-164 14-25 0
रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स 138-148 128-138 11-21 0
जन की बात 162-185 104-121 3-9 0
पोलस्टार्ट 125-135 142-152 16-26 0

सी वोटर के मुताबिक बंगाल में टीएमसी की वापसीएबीपी न्यूज तथा सी वोटर के एग्जिट पोल में सत्ताधारी टीएमसी फिर से बंगाल की सत्ता में वापस आती दिख रही है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को 152-164 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पोल में बीजेपी को 109-121 के बीच में सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं लेफ्टी, कांग्रेस तथा आईएसएफ वाली संजुक्त मोर्चा को 14-25 सीटें मिलती दिख रही है।सीएनएक्स के मुताबिक अधर में मामला
रिपब्लिक टीवी तथा सीएनएक्स के एग्जिट पोल में मामला अधर में नजर आ रहा है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 138-148 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी दूसरे शब्दों में कहें तो बीजेपी को बहुमत मिल भी सकता है या फिर वह बहुमत से थोड़ी दूर रह सकती है। इस पोल में सत्ताधारी टीएमसी को 128-138 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत से काफी दूर है। वहीं इस पोल में संजुक्त मोर्चा को 11-21 सीटें मिलने का अनुमान है।जन की बात मानें तो बंगाल में बीजेपी की सरकारपाेल एजेंसी 'जन की बात' के एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। उसे 162-185 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं सत्ताधारी टीएमसी को सिर्फ 104-121 सीटों से संतोष करके सत्ता से बाहर होना होगा। इस पोल में संजुक्त मोर्चा को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है।पोलस्टार्ट के मुताबिक दीदी फिर बंगाल मेंपोल एजेंसी पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125-135 सीटें मिलने का अनुमान है। यह आंकड़ा बहुमत से बहुत कम है। वहीं पोल के मुताबिक, सत्ताधारी टीएमसी को 142-152 के बीच सीटें मिल सकती हैं। यदि यह आंकड़ा हकीकत में बदलता है तो बंगाल में फिर से टीएमसी यानी ममता बनर्जी की वापसी तय है। इस पोल में संजुक्त मोर्चा को 16-26 सीटें मिलने का अनुमान है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh