साउथ इंडियन फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले एक्‍टर धनुष ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्‍म शमिताभ के रिलीज होने से ठीक पहले अपनी दोनों हिंदी फिल्‍मों के सफर के बारे में बताया.


आठ महीने किया इंतजारअपनी पहली हिंदी फिल्म 'रांझणा' से ही बॉलीवुड में सफलता के झंडे गाढ़ने वाले साउथ इंडियन एक्टर धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म 'शमिताभ' कल शुक्रवार को पूरे इंडिया में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में धनुष ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है. गौरतलब है कि रांझणा में काबिलेतारीफ एक्टिंग के बाद धनुष के बाद कई फिल्मों के ऑफर आए लेकिन धनुष ने इनमें से किसी भी फिल्म पर विचार नहीं किया. शमिताभ से पहले 33 स्क्रिप्ट
धनुष ने बताया कि शमिताभ साइन करने से पहले उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए. इनमें से 33 फिल्मों की स्क्रिप्ट को धनुष ने पढ़ा भी लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी. लेकिन इसके एक दिन धनुष के पास फिल्म डायरेक्टर आर. बाल्की का फोन आया और उन्होंने कहा कि अगर उनके पास दो घंटे का टाइम हो तो आ जाएं. इसके बाद धनुष फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने आर. बाल्की के पास जा पहुंचे और दो घंटे तक फिल्म सुनने के बाद धनुष ने फिल्म के लिए हां कह दिया. धनुष कहते हैं 'फिल्म सुनते वक्त मुझे समझ आ गया था कि यह काफी थकाने वाला रोल होने वाला है. उम्मीद है कि मैंने अपना बेहतरीन काम किया है और निर्देशक की उम्मीदों पर खरा उतरा हूं'

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra