16 साल का दूल्हा, 70 साल की दुल्हन
लड़के की उम्र 16 साल है और तकनीकी तौर पर वो शादी के योग्य नहीं है। पहले गांव के अधिकारियों ने इस शादी की इजाज़त देने से इनकार कर दिया तो जोड़े ने आत्महत्या की धमकी दी।
इसके बाद अधिकारियों ने बिना पंजीकरण के शादी की इजाज़त दे दी।इंडोनेशियाई क़ानून के मुताबिक़, शादी के लिए महिलाओं की उम्र 16 साल और पुरुषों की उम्र 19 साल होनी चाहिए।प्यार और शादी
उन्होंने बताया, "सलामत अभी इतना बड़ा नहीं हो पाये हैं कि समझ सकें। इसलिए उन्हें लगा कि प्यार पाने के लिए साथ रहना ही समाधान है। और एक साथ रहने का मतलब होता है शादी।"
स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चिंता ज़ाहिर की है लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि इसमें कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
जकार्ता पोक्ट ने इंडोनेशिया के सामाजिक मामलों के मंत्री खोफ़िफ़ा इंदार परवानसा के हवाले से कहा है कि उनके लिए इस शादी की इजाज़त देना असंभव था क्योंकि लड़के की कम उम्र है।श्रीविजया पोस्ट ने दक्षिणी सुमात्रा के गवर्नर के हवाले से कहा है, "अधिकांश मामलों में लड़कियों की ही शादी कम उम्र में होती है। लेकिन इस शादी के संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।"
10 भारतीय जो हैं दुनिया की महंगी से महंगी कारों के मालिक
International News inextlive from World News Desk