लो जी इन्होंने तो हाईवे ही चुरा लिया...
पुलिस के मुताबिक उनके एक अधिकारी ने वरिष्ठ जेल अधिकारी को क़रीब एक साल तक सुदूर उत्तर कोमी के इलाके में सड़क तोड़ते हुए देखा था।बताया जाता है कि सड़क के 7,000 मज़बूत कॉन्क्रीट के टुकड़ों को गाड़ियों में लाद कर ले जाया गया और निजी फ़ायदे के लिए बेच दिया गया।यह एक अजीब चोरी है, लेकिन अनूठी नहीं।हम नज़र डाल रहे हैं 8 अन्य ऐसी चोरियों पर जहां चोरों ने अजीबोगरीब चीज़ें चुराने की कोशिश की।
कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों के हॉल में मौजूद होने के बावजूद 30,000 पाउंड का ठोस धातु से बना यह ज़ुल्स रिमे कप गा़यब हो गया।इस पुरस्कार कप को दक्षिण लंदन में एक कुत्ते, पिकल्स ने ढ़ूंढ़ निकाला जो अपने मालिक के साथ घूमने निकला था।कप के विजेता ब्राज़ील ने कहा कि यह एक पवित्र वस्तु का अनादर है जो ब्राज़ील में कभी नहीं होता, जहां चोर भी फुटबॉल के खेल को बहुत पसंद करते हैं।
ब्राज़ील ने पिछले 8 साल तक खेल जीतकर कप हासिल किया था।बाद में 1983 में ज़ुल्स रिमे कप फिर से एक बार चोरी हो गया, इस बार ब्राज़ील के रियो-डी-जेनेरियो से। यह कप अब तक ढ़ूंढ़ा नहीं जा सका।
शराब के नशे में चूर ये लोग सी वर्ल्ड थीम पार्क में डॉलफ़िन के साथ तैरे और फिर उन्होंने ये चोरी की।इन लोगों ने बाद में बताया कि ये शराब के नशे में किया गया मज़ाक था। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन उन्हें अपने घर में एक अनजाने मेहमान को देख कर आश्चर्य हुआ था।उन्होंने बताया कि वे डर गए थे और पेन्गुइन को नज़दीक के एक पार्क में छोड़ आए, जहां से बाद में उसे बरामद कर लिया गया और 'स्वस्थ लेकिन थकी हुई' हालत में सी वर्ल्ड को लौटा दिया गया।
पुलिस एक संदिग्ध की तलाश में जुट गई थी जो काले, चमकदार और लंबे बालों वाला हो। स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में आख़िर क्या बना।