Saptahik Rashifal 9 to 15 Oct: मीन राशि वालों के लिए सप्ताह अनुकूल है, उत्तरोत्तर उन्नति का योग है, पढ़ें सभी राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 9 October to 15 October 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में व्यवधान एवं संघर्ष की स्थिति बनी रह सकती है इसलिए सावधानीपूर्वक कार्यों को गति देना होगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों को सक्रियता अभी बनी रहेगीं। किसी कार्य को पटरी पर लाने के लिए अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी बनायें रखें। वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें नहीं तो चोट-चपेट का योग बन सकता है। है। असावधानी के कारण बड़ी परेशानी की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वाहन एवं खेल-कूद में चोट लगने का योग है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। । स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। अधिक उम्र वालें विशेष सावधानी बनायें रखें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। यदि दबाव अधिक बनें तो अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण एवं तनावपूर्ण रहेगा। अनावश्यक भागदौड़ की अधिकता रहेगी एवं अनावश्यक खर्च के कारण जातक को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं लड़ाई-झगड़े का भी योग है इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है इसलिए सावधानी बनाकर चलें। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें नहीं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी थोड़ी परेशानी एवं जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। भाई बंधुओं के बीच असहमति बनने से घरेलू परेशानियाँ विकराल रुप धारण कर सकती है इसलिए सावधानीपूर्वक चुनौतियों का सामना करते हुए।कुछ इस तरह की युति करनी होगी जिससे पारिवारिक समस्यायें पटरी पर आ सकें। मंगल का मंत्र करने से राहत मिल सकती है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल एवं प्रतिकूल दोनों स्थितियाँ बन सकती है। कुछ मामलों में स्थितियाँ चुनौती पूर्ण हो सकती है। जातक अपने परिश्रम से कुछ बहुत कार्य पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार में भी स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। जातक यदि किसी बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य को नई दिशा देना चाहेगा तो यह बहुत अनुकूल समय है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिलेगा। पढ़ाई-लिखाई से जुड़े जातको के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में विशेष उन्नति का योग बन सकता है। यात्रा का प्रबल योग है। धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है। । व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल है। शेयर मार्केट एवं बाजार में पैसा लगाने पर लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहे तो यह अनुकूल समय है। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की इस सप्ताह प्रबल संभावना है।अधिक आय का योग बन सकता है। गणपति जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ बहुत अनुकूल रहेगी। सप्ताह के मध्य में थोड़ी कठिनाईयाँ आयेगीं। जिससे जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है। कोई बनी बनाई बात सप्ताह के बीच में बिगड़ सकती है। सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियाँ पटरी पर आ जायेगीं। कार्यों को गति मिल सकती है। जातक अपने कार्यों को पूरा करने में विशेष ध्यान लगायेगा और उसमें सफलता मिल सकती है।व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। समझदारी से बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की स्थितियाँ कोअनुकूल बनाने में जातक सफल होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जिससे जातक के कार्यों में तेजी आ सकती है। उतार-चढ़ाव के बीच लाभ की स्थितियाँ बनी रह सकती है। शिव जी एवं गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय बहुत अनुकूल एवं कार्यसिद्द वाला समय रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। जातक की ख्याति बढ़ेगी। सरकारी नौकरी वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़े पद पर पहुँचने का भी प्रबल योग है। जातक ऐसा कार्य करेगा जिससे उसकी लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है। जातक राजनीति में होगा तो उसे कोई महत्वपूर्ण पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस सप्ताह जातक निरन्तर सक्रिय बना रहेगा तो कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभ का योग बन सकता है। सूर्य को जल देने एवं मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक की साख बढ़ सकती है। जातक अपने क्रियाकलापों से लोगों को प्रभावित करेगा। वहीं दूसरी तरफ जातक के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ सकता है। जातक के कुछ ऐसा कार्य करेगा कि लोग हतप्रभ हो सकते है और जातक को विशेष प्रशंसा मिल सकती है। प्रेम संबंध भी पटरी पर आ सकते है। अविश्वास दूर होगा एक दूसरे के लिए समर्पण की भावना विकसित होगी। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल है। मकान एवं वाहन खऱीदने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार व शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक अपनी सक्रियता से स्थितियों को पटरी पर लाने का प्रयास करेगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के बाद विश्ववास बढ़ेगा. जातक अपनी कर्मठता से कई पुराने कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्योयोजनाओं को विस्तार देने और उन्हें गति प्रदान करने जातक को अनुकूल अवसर मिल सकता है। ईष्ट मित्रों का भी थोड़ा सहयोग मिलेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में थोड़ी कठिनाई आ सकती है लेकिन जातक उन कठिनाईयों को पूरा करने में सफल हो सकता है। व्यवासायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल होगीं कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें किसी देवी की पूजा करने से स्तिथितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल होगा। जातक अपनी कर्मठता से बिगड़ी परिस्थितियों को सुधार सकता है। सेना पुलिस से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल होगा। प्रमोशन आदि का योग बन सकता है। खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल है। किसी प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है। घूमने-फिरने की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। जमीन-जायजात के खरीदने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि जातक सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन अभी गुरु के वक्री बने रहने के कारण हर कार्यों में शिथिलता एवं ठहराव की स्थिति बनी रह सकती है। निरन्तर सक्रिय बने रहना होगा तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। यद्यपि सक्रिय रहने पर स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। लेकिन संघर्ष बना रह सकता है।विद्यार्थियों को लिए समय मिलाजुला रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा लेकिन कोई अच्छा परिणाम न आने से थोड़ा उदासीनता का भाव भी बना रह सकता है। घर परिवार में भी थोड़ी चुनौतियाँ रहेगीं। खासकर पत्नी को लेकर चिंता बनी रह सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाओ को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। अपनी कर्मठता से कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों को नियंत्रित करने में भी सफलता मिल सकती है। घर परिवार की स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। आपसी सहयोग बढ़ेगा। एक दूसरे के प्रति कर्तव्यनिष्ठा बढ़ सकती है। न्यायालय के मामलों में भी जातक सफल होने का योग बन सकता है। कोई लम्बित केस का निपटारा हो सकत है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से स्थिति को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण थोड़ा तनावपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है। घर परिवार में भी थोड़ी समस्यायें आयेगीं। जिसका निराकरण करने में जातक निरन्तर सक्रिय रहेगा। मोटर-गाड़ियों एवं मशीनरी सामान के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। कई कार्यों को प्रारम्भ करने का भी योग है। जातक यदि सक्रिय बना रहेगा तो व्यवधानों के बाद भी लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें। हड्डियों एवं मांसपेशियों जैसी परेशानी का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को करने का अवसर मिल सकता है। गुरु के वक्री रहने के कारण जातक के कार्यों में उतनी सक्रियता नहीं बन पायेगी लेकिन उत्तरोत्तर उन्नति का योग बन सकता है। अध्यन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए समय परिश्रम के बाद ही सफलता देने वाला हो सकता है। विद्यर्थियों के लिए समय लगभग अनुकूल हो सकता है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। घर परिवार में स्थितियाँ सुखद हो सकता है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है।