Weekly Horoscope 8 - 14 Aug: वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष उन्नति का योग है, मीन राशि वालों को काफी जूझना पड़ेगा, पढ़ें अपना राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 8 Aug To 14 Aug 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। जातक यदि सरकारी सेवा में होगा तो बड़ा प्रमोशन मिल सकता है। खिलाड़ियों के लिए समय अतिउत्तम है। किसी प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिलने से जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। सेना पुलिस से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़ी उपलब्धि का योग बनेगा। व्यवसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा।
वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें लेकिन विरोधी तनाव दे सकते है। किसी बिंदु को लेकर बड़ी परेशानी का योग बन सकता है सावधानी बनायें रखें। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो दुर्घटना का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। किसी तरह के जोखिम से बचें नहीं तो बड़े धन हानि का योग बन सकता है विरोधियों से सतर्क रहें जातक को किसी बड़ी परेशानी में डाल सकते है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। नियमित स्वास्थ्य संबंधित जांच कराते रहें। राहु का दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी कठिनाईयाँ एवं मानसिक तनाव रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियां अनुकूल होने लगेगीं। किसी महत्वपूर्ण कार्य के सम्पन्न होने से लम्बे समय से आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य पर थोड़ी निगरानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। धीरे-धीरे पढ़ाई-लिखाई में मन लगने लगेगा। भविष्य को ध्यान में रखते हुए। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। यद्यपि सप्ताह के प्रारम्भ में अर्थात एक दो दिनों तक थोड़ा तनाव रहेगा। इसके बाद स्थितियाँ सुगम होगीं। कोई रुका काम पटरी पर आने लगेगा। जिससे जातक को राहत मिलेगी और जातक भी आगे बढ़ने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ाने लगेगा। नई योजना या किसी महत्वपूर्ण कार्य के सुलझ जाने से जातक थोड़ा प्रसन्न होगा और आगे बढ़ने के लिए निरन्तर क्रियाशील होने लगेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगीं। जातक के स्वाभिमान में वृद्धि होगी लेकिन कभी-कभी अहम को लेकर टकराहट की स्थिति बन सकती है।
सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। कार्यों को गति देने के लिए जातक क्रियाशील बनेगा। शासन-प्रशासन से भी जातक को सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कोई बड़ी सफलता मिलने का योग बन सकता है। यह जातक के लिए थोड़ा उपलब्धियों वाला होगा। जातक अपने कर्तव्यनिष्ठा से लोगों को प्रभावित करने में सफल होगा। थोड़ा सुख-सुविधाओं के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। इसलिए थोड़ा खर्च की अधिकता बढ़ सकती है। सावधानी से कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। प्रमोशन या किसी बड़े स्थान पर पहुँचने का योग बन सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ा अधिक परिश्रम के बाद ही कार्य पटरी पर आयेगें। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। भविष्य के लिए जातक प्रेरित होगा। किसी बड़ी तैयारी के लिए जातक दृढ़ संकल्प होकर क्रियाशील होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थितियां बन सकती है। इस बीच थोड़ा स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनाये । रखें । लापरवाही से बचें नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित बड़ी परेशान का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक को थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। सोच-समझकर ही पैसा लगायें। नहीं तो हानि की संभावना बन सकती है। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगी। कभी प्रेम संबंधों को लेकर जातक थोड़ा मानसिक दबाव से गुजर चुका होगा इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़े और अनावश्यक रुप से मानसिक उलझनों से बचें। सुख-सुविधाओं के प्रति अधिक व्यय से बचें। नहीं तो आर्थिक असंतुलन जातक को मानसिक तनाव दे सकता है। घूमने फिरने से परहेज करें। नहीं तो अत्यधिक खर्च की स्थिति बनी रह सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और विकट समस्याओं से जातक को राहत मिलेगी।वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। जातक का उत्साह बना रहेगा। किसी कार्य व्यापार में विशेष उन्नति का योग बन सकता है बाजार में पैसा लगाना भी लाभप्रद रहेगा। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शासन-प्रशासन से भी जातक को सहयोग मिलेगा। अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण या प्रमोशन के कारण जातक उत्साहित होगा। मान सम्मान के साथ कमाने का अवसर भी जातक को मिल सकता है। कभी-कभी विरोधी थोड़ा मानसिक तनाव दे सकते है। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ और अच्छी बनी रहेगीं।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। कार्य व्यापार की दृष्टि से निरन्तरता बनी रहेगीं। थोड़ी घरेलू समस्यायें जातक को तनाव दे सकती है लेकिन सूझ-बूझ से लिये गये निर्णयों से जातक कार्य को पटरी पर लाने में सफल होगा। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से समय मिलाजुल रहेगा। इस सप्ताह जातक कई महत्वपूर्ण कार्यों को सही दिशा देने का समय है। अपने कार्य-व्यापार को जातक यदि सोच-समझकर आगे बढ़ायेगा तो उसमें विशेष सफलता का योग बन सकता है यद्यपि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा मानसिक तनाव दे सकते है लेकिन सोच-समझकर लिये गये निर्णयों से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। और बाधायें कम दबाव बना पायेगीं। मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपनी कर्मठता से हर स्थिति को पटरी पर लाने में सफल होगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगी। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। जातक यदि अपनी सक्रियता बनायें रखेगा। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल होगा। यद्यपि छोटी-छोटी बातों पर तर्क-वितर्क हो सकता है जातक यदि अनावश्यक एवं बुनियादहीन बातों पर ध्यान नहीं देगा तो विषम परिस्थितियों से बचता रहेगा और कुछ बड़े कार्य करने में सफल होगा। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। शनि का मंत्र करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं कुछ महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सोच-समझकर कार्य करेगें। यद्यपि कुछ विपरीत परिस्थितियाँ तनाव दे सकती है लेकिन सोच-समझकर लिये गये निर्णयों से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और कार्यों को गति मिलती रहेगी। घर परिवा की स्थितियाँ भी थोड़ा उलझी रहेगीं। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं मेहनत से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। विरोधी यद्यपि बीच-बीच में तनाव दे सकते है। लेकिन सूझ-बूझ से कार्य करें। और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सुख-सुविधाओं पर अधिक खर्च से बचें। किसी देवी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगें। यद्यपि अभी कार्यों को पटरी पर लाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। बहुत सूझ-बूझ से योजनायें बनानी पड़ेगी और उसको गति देने के लिए आर्थिक समस्याओं से भी थोड़ा जूझना पड़ेगा लेकिन जातक यदि सोच-समझकर निर्णय लेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। भागदौड़ की अधिकता रहेगीं। जरूरी कार्यों के लिए खर्च भी जातक पर दबाव बना सकता है। लेकिन जातक यदि ईष्ट मित्रों से सहयोग लेगा तो स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम रहेगा। अपनी क्रियाशीलता बनायें रखें। और सही दिशा की ओर निरन्तर बढ़ते रहें। कुछ समय बाद जातक बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकता है लेकिन अपनी क्रियाशीलता एवं परिश्रम को सही दिशा में ले जाने के लिए निरन्तर प्रयासरत बने रहें। भविष्य आपकी सफलता की प्रतीक्षा कर रहा है।