Weekly Horoscope 7 To 13 March: मिथुन व कन्या राशि वालों का भाग्य पूरे हफ्ते उनका साथ देगा, जानें सभी का राशिफल
Weekly Horoscope in Hindi 7 March To 13 March 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। प्रेम-प्रसंगों से दूर रहे नहीं तो अनावश्यक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। किसी से तर्क-वितर्क से बचे। क्रोध पर नियन्त्रण रखें नहीं तो दबाव बन सकता है।सोच-समझकर किये गये कार्यों का प्रतिफल जातक को मिलेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ रहेगीं। जिसके कारण थोड़ा तनाव भी बना रह सकता है। किसी तरह के जोखिम से बचें । हनुमान जी का दर्शन करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों पर थोड़ा मानसिक दबाव रहेगा। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सावधानी बनायें रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी तनाव दे सकते है। छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। सोच-समझकर कार्य करें तो थोड़ी परेशानियों में कमी आयेगीं। कोई जोखिम न उठायें । वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें नहीं तो हानि की संभावना हो सकती है। इस राशि वाले यदि काली वस्तुओं का दान अपाहिजों को करें तो राहत भी मिलेगी। और परेशानियों में कमी आयेगी।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से कोई महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। व्यवसायियों के लिए भी समय अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है यदि जातक प्रयास करें तो विदेश जाने का भी योग बन सकता है।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा चुनौतीपूर्ण समय रहेगा। वहीं सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। बड़े लाभ की स्थिति बनेगीं। इस राशि वालों का समय व्यापारिक दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। कभी बड़े लाभ की स्थितियाँ बनेगीं तो कभी सामान्य रहेगा तो कभी व्यवसाय में दबाव भी बन सकता है। अपनी सक्रियता बनायें रखें। मन को एकाग्र रखें। मन की अस्थिरता के कारण अनावश्यक चिंता एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ सक्रियता बनी रहेगीं।सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक भी परिणाम मिलेगा। विरोधियों की सक्रियता के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। लड़ाई-झगड़े के कारण जातक दबाव में आ सकता है। इसलिए उन परिस्थितियों से बचें जिनसे क्रोध एवं तनाव में वृद्धि होती है। अधिक उम्र वालें स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें शुगर एवं ब्लडप्रेशर वालें दबाव महसूस कर सकते है। लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगीं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। पढ़ाई-लिखाई करने वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। कोई बड़ी उपलब्धि जातक को मिल सकती है। व्यवसायियों के लिए सप्ताह अनुकूल है। बाजार पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। विघ्न बाधायें दूर होगीं और बड़े कार्य की स्थिति बनेगी।तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। अच्छे वाहन एवं मकान का सुख मिल सकता है। घूमने फिरने का भी अवसर मिलेगा। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। प्रेम में उत्तरोत्तर विश्वास एवं समर्पण का भाव विकसित होगा। दो प्रेम करने वालों के बीच विश्वास बढ़ेगा। एक दूसरे को समझने में सफल होगें। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ करने से स्थितियाँ पटरी पर लाने में जातक सफल रहेगा। लेकिन विरोधियों की सक्रियता के कारण थोड़ा तनाव भी बढ़ेगा। अनावश्यक चिंता और दबाव के कारण जातक परेशान हो सकता है सोच-समझकर किये गये कार्यों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। कोई जोखिम भरा कार्य न करें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। खर्च की अधिकता से बचें मानसिक संतुलन बनायें रखें उचित समय में उचित निर्णय लें । अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा।शनि की ढैया धीरे-धीरे उतर रही है जिससे जातक राहत महूसस करेगा। और कार्य भी पटरी पर आयेगें। जातक यदि निरन्तर क्रियाशील और सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो गतिशीलता बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा परेशानी वाला रहेगा। पढ़ाई-लिखाई का दबाव बना रहेगा। लेकिन बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर जातक प्रेरित होता रहेगा। जिससे जातक क्रियाशील बना रहेगा। हर क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनायें रखें और सही दिशा में कार्य करें तो कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने में सफल होगें।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातक अपनी सक्रियता बनाये रखेगें यद्यपि शनि और बुध के कारण कार्य पटरी पर तेज गति से आयेगें लेकिन नीच के गुरु के कारण परिश्रम एवं सूझ-बूझ का उतना जातक को प्रतिफल नहीं मिलेगा। सोच-समझकर कार्य करें और कोई जोखिम न उठायें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें । थोड़ी सी असावधानी से बड़ी हानि की संभावना बन सकती है। ठेकेदारी या व्यापारिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए परिश्रम के साथ सफलता का योग बनेगा। गुरु से संबंधित पीली वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगी और दबाव में कमी आयेगीं। कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का थोड़ा फल मिल सकता है। सूर्य के कारण विरोधी सक्रिय रहेगें।बीच-बीच में जातक को तनाव दे सकते है। इसलिए कोई जोखिम न उठायें। पूर्ण परिस्थितियों का अध्ययन करें तभी बाजार में पैसा लगायें। क्योंकि समय बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए लोग धोखा या जातक को परेशानी में डाल सकते है। सोच-समझकर कार्य करें लोगों से अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें नहीं तो तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट के कारण जातक दबाव में आ सकता है। घर परिवार की स्थितियाँ उतार-चढ़ाव वाली बनी रहेगीं। विकट परिस्थितियाँ बने तो उसे नजरअंदाज करें सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी और विकट परिस्थितियों में कमी आयेगीं। मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातक अभी तनावपूर्ण स्थिति में रहेगें। भागदौड़ का प्रतिफल उतना नहीं मिलेगा जितना वह अपेक्षा करेगा निरन्तर क्रियाशीलता बनायें रखें और सही दिशा में निर्णय लें अभी जोखिम से बचें कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर लाने में जातक को समय लग सकता है। कोई शीघ्रता न करें सावधानी एवं सूझ-बूझ से कार्य करें। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगीं। इसलिए बौद्धिक संतुलन से कार्य ले विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए अधिक परिश्रम के बाद ही कार्य पटरी पर आयेगें। विष्णु जी की पूजा करने से राहत मिलेगी। द्वारा : Astrologer and Vaastuvid Dr. Trilokinath, Lucknow