Saptahik Rashifal 7 to 13 Aug: मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है, पढ़ें सभी राशिफल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 7 August to 13 August 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। मंगल के प्रभाव के कारण इस राशि के जातक अतिउत्साही रहेगें। खिलाड़ियों के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। कोई बड़ी विजय मिल सकती है। राहु भी साथ है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। थोड़ी-सी चूक या लापरवाही जीवन भर के परिश्रम को बेकार कर सकती है। इसलिए बड़ी सावधानी एवं चुनौतीपूर्ण स्थितियों को ध्यान में रखते हुए। क्रियाशील बनें रहें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने की परिस्थितियां पटरी पर आएंगी और लाभ की स्थितियां भी बनेंगी। राहु के प्रभाव के कारण विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय रहेंगे, जो कि जातक के हर कार्यों में चुनौती खड़ा करने का प्रयास करेंगे, जिससे जातक प्रभावित हो सकता है या तनाव में आ सकता है। इसलिए जातक कुशल रणनीति बनाकर आगे चले तभी हर चुनौतियों से निपटने में जातक सफल हो सकता है।
Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Images Status: इन प्यारे मैसेज एंड कोट्स संग अपनों को भेजें राखी की खूबसूरत शुभकामनाएंवृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में थोड़ी-सी असावधानी जातक के लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकती है इसलिए हर चुनौतियों को बहुत सोच-समझकर ही आगे बढ़ाना है तभी स्थितियां पटरी पर आ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में अभी पैसा लगाने से बचें। नहीं तो हानि की संभावना भी प्रबल है। प्रेम संबंधों में भी सोच-समझकर आगे बढ़ें नहीं तो आपसी विश्वास में तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती है, जिससे जातक परेशान हो सकते हैं।। इसलिए अभी सावधानी से कार्य करें और हर चुनौतियों को सावधानी से संचालित करें। शोबाजी से बचें नहीं तो आय से अधिक खर्च होने के कारण आर्थिक चुनौतियां जातक पर दबाव बना सकती है। थोड़ा मन भी अशांत रहेगा। अनावश्यक एवं फिजूल बातों में आकर जातक तनाव महसूस कर सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। यदि दबाव अधिक बनें तो शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगी।
Monthly Horoscope-August 2022: अगस्त महीने में कैसा रहेगा आपका भविष्यफल, पढ़ें माह का संपूर्ण राशिफलमिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक सूझबूझ से कार्य करेगा और कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को विस्तार देने में जातक सफल होगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में जातक सफल हो सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है या उसकी रणनीति बन सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होगी। कार्य-व्यापार में विशेष प्रगति का योग बनेगा।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। यद्यपि सूर्य जातक के कार्यों को उंचाई प्रदान कर सकता है लेकिन शुक्र के प्रभाव के कारण मन थोड़ा विचलित हो सकता है और अनावश्यक प्रकार के कार्य योजनाओं में लगे रहने के कारण मानसिक असंतुलन या विरोधियों के दबाव के कारण तनाव मिल सकता है। सावधानी बनायें रखें यदि दबाव अधिक महसूस हो तो किसी देवी की पूजा करने से लाभ होगा। इस सप्ताह इस राशि वालों को सुख-सुविधाओं पर अधि खर्च करने से बचना चाहिए प्रेम संबंधो में भी उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनी रह सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में भी सोच-समझकर पैसा लगायें नहीं तो हानि की संभावना बन सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगीं। जातक यदि राजनीति या सरकारी सेवा में होगा तो प्रमोशन या कोई बड़ी जिम्मेदारी जातक को मिल सकती है। इन्हीं चुनौतीपूर्ण स्थितियों में संघर्ष करते हुए। जातक अपनी बड़ी प्रतिष्ठा स्थापित करने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियो के लिए भी समय अनुकूल है। किसी प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिलने का योग है। घूमने-फिरन का भी अवसर मिल सकता है। देश-विदेश की भी यात्रा का योग है। सूर्य को जल देने से भी स्थितियां अधिक अनुकूल होगी।कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं बात-चीत की कला से कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर लाने में सफल होगा। जिससे जातक की बुनियादी कार्य-योजना को विस्तार मिलेगा। जातक अपनी पकड़ बनाने में सफल होगा। इस सप्ताह किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जिससे जातक अपनी कार्य-योजना को विस्तार देने में सफल हो सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। इन क्षेत्रों में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। आर्थिक चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साहित रहेगा। कार्यों को गति देने के लिए जातक निरन्तर प्रयासरत रहेगा। लेकिन मंगल के प्रभाव के कारण जातक के जीवन में बड़ी-बड़ी चुनौतियां भी जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सक्रिय बने रहें और अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने का प्रयास करें। मंगल राहु के प्रभाव के कारण विरोधी भी सक्रिय रहेंगे जो कि बीच-बीच में जातक को तनाव दे सकते है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। थोड़ी-सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधित बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें । यदि दबाव अधिक महसूस हो तो रविवार को काली वस्तुओं का दाने करने से राहत मिलेगी। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौती को पूरा करने में जातक सफल होगा। सेना-पुलिस से जुड़े लोगों के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर नियुक्ति का योग बन सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय बहुत उत्तम है। यदि जातक सूझ-बूझ से रणनीति बनायेगा तो बड़ी विजय मिल सकती है। लेकिन चन्द्रमा एवं केतु के प्रभाव के कारण थोड़ी चिंता भी बनी रह सकती है। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। गुरु अभी वक्री है इसलिए जातक के लिए थोड़ी बहुत चुनौतियां भी बनी रहेगीं। कार्यों में सक्रियता एवं शिथिलता दोनों साथ-साथ चलेगीं। इस बीच जातक यदि सूझ-बूझ से रणनीति बनायेगा तो कोई बड़ी कार्ययोजना संपन्न करने में जातक सफल हो सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है लेकिन जातक व्यवसाय में जितनी अपेक्षा करेगा उतना लाभ जातक को कम मिल पायेगा। इसलिए सावधानी से कार्य करें और अपनी कार्ययोजना को विस्तार देने का प्रयास करें। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। यदि विद्यार्थी सही रणनीति बनाकर पढ़ाई करेगें तो बड़ी सफलता मिल सकती है। गुरु के प्रभाव के कारण जातककोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजना को सही दिशा देने में सफल हो सकता है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियां अधिक अनुकूल होगी। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा लेकिन बीच-बीच में चुनौतियां भी खड़ी होगीं। जातक उनसे निपटने में सफल होगा। ठेकेदारी एवं भवन निर्माण से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। मशीनरी सामान एवं मोटर गाड़ियों का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह जातक कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विरोधियों को चुनौती देता हुआ आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। आय के बड़े एवं महत्वपूर्ण साधन विकसित करने में जातक सफल हो सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से जातक को चुनौतियों से निजात मिलेगी और बड़े कार्य संपन्न होने की स्थितियां बन सकती है। घूमने-फिरने का अवसर भी जातक को मिल सकता है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं कार्य क्षमता से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों से सतर्क होकर कार्य करेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में सफल हो सकता है। विरोधी थोड़ा सक्रिय रहेंगे जो कि जातक के लिए नई-नई चुनौतियां खड़ी कर सकते है। इसलिए सावधानी रहें और विरोधियों की चाल को समझते हुए नई रणनीति बनाने का प्रयास करें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है जातक यदि सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायेगा तो लाभप्रद स्थितियां बनेगीं इस सप्ताह थोड़ा घूमने-फिरने से बचें यदि किसी कार्य में चुनौती खड़ी हो तो बात-चीत की कला से उसे पटरी पर लाने का प्रयास करें तो उसमें भी सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। इसलिए गणेश जी पूजा करने तो सक्रियता बनी रहेगी। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा। जातक जितनी अपेक्षा करेगा उतना लाभ या कार्य संपन्न नहीं हो पायेगा इसलिए थोड़ी बहुत चुनौतियों का सामना जातक को करना पड़ सकता है लेकिन अपनी कुशल रणनीति एवं सूझ-बूझ से रुके कार्यों को पटरीपर लाने एवं उसे गति प्रदान करने में सफल होगा। गुरु का मंत्र एवं विष्णु की पूजा से बाधायें खत्म होगीं और कई महत्वपूर्ण योजना एवं प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। अध्यापकों एवं स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग का संचालन करने वालों को चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने का योग बन सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विष्णु की पूजा से स्थितियां अधिक अनुकूल होगी।