Saptahik Rashifal 4 Sep-10 Sep: कन्या व मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम है, पढ़ें सभी राशियों का हाल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 4 September to 10 September 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में व्यवधान एवं परेशानियाँ आ सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी समय-समय पर चुनौती खड़ी कर सकते है। सक्रिय बनें रहें। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें चोट-चपेट का भी योग बन सकता है। सेना पुलिस एवं खेल-कूद से जुड़े लोगों के लिए भी समय बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय न मिलने से जातक निराश हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी कोई प्रगति न होने से जातक को तनाव मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। यात्रा आदि से बचें। नहीं तो अचानक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चन्द्रमा की दृष्टि के कारण थोड़ी चिंतायें बढ़ सकती है लेकिन भविष्य की दृष्टि से आशायें जागृत होगीं। किसी बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य की दिशा में जातक योजना बना सकता है। हनुमान जी का दर्शन एवं लाल वस्तुओं का दान करने से जातक को राहत मिल सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी समय अनुकूल नहीं है। इसलिए कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें. किसी भी तरह के जोखिम से बचें। जल्दबाजी में या बिना सोचे-समझे कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें नहीं तो किसी बड़ी परेशानी से उलझना पड़ सकता है। इस बीच निरन्तर सावधानी बनायें रखें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें अधिक उम्र वाले शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी से गुजर सकते है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। एक दूसरे के प्रति सावधानी बनायें रखें नहीं तो अविश्वास की भावना बन सकती है। अधिक खर्च से बचें। नहीं तो आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। बिना सोचे समझे निर्णय न लें नहीं तो बड़ी परेशानी में उलझ सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
Monthly Horoscope-September 2022: सितम्बर महीने में कैसा रहेगा आपका भविष्यफल, पढ़ें माह का संपूर्ण राशिफलमिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। सुख-सुविधा की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। घर परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार शेयर मार्केट एवं आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। कोई बड़ा लाभ पाने में जातक सफल हो सकता है। इस सप्ताह घूमने-फिरने का भी योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए बड़े लाभ की योजना बन सकती है। गणेश जी की पूजा एवं गाय को हरा चारा खिलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर अनावश्यक तर्क-वितर्क जैसी स्थितियाँ बन सकती है। सावधानी बनायें रखें। सप्ताह के मध्य में थोड़ी स्थितियाँ नियंत्रण में रहेगीं। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। संतुलन बनायें रखें। किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकते है। सप्ताह का अन्त आते-आते परेशानियाँ फिर बढ़ सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ा दबाव बना सकते है। सब मिलाजुला कर देखा जायें तो इस सप्ताह कोई नया कार्य प्रारम्भ करने से बचें नहीं तो कोई बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। शिव जी का दर्शन एवं चन्द्रमा का मंत्र करने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक के कार्यों की प्रशंसा होगी वहीं दूसरी तरफ जातक के कार्यों में विरोध की स्थितियाँ बन सकती है। जहाँ मित्र जातक को सहयोग देगें वहीं विरोधी भी सक्रिय बनेगें। सहयोग असहयोग के बीच में स्थितियाँ इस सप्ताह बनी रह सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए जहाँ अनुकूल स्थितियाँ बनेगीं। वहीं अत्यधिक खर्च के कारण परेशानियाँ भी आ सकती है। सावधानी बनायें रखें। इस बीच किसी सुन्दर स्त्री के मोह माया से दूर रहें नहीं तो बड़ी परेशानी में उलझ सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल होगीं और लाभ के अवसर भी बन सकते है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह अतिउत्तम है। व्यवसाय करने वालों के लिए बहुत अनुकूल परिस्थितियाँ बन सकती है। जातक जिस भी क्षेत्र में व्यवसाय करेगा तो उन सभी क्षेत्रों में बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने का यह समय बहुत अनुकूल है। घूमने-फिरने एवं देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। घर परिवार में खुशी का वातावरण बन सकता है। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। आपसी लगाव एवं मधुरता में वृद्धि होगी। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में जातक को विजयश्री मिल सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थइतियाँ अधिक अनुकूल होगीं। विशेष उन्नति का योग बन सकता है। तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ जातक के कार्यों में सक्रियता आयेगी वहीं कुछ विकट परिस्थितियां भी बन सकती है। जो कि जातक को तनाव दे सकती है। इस सप्ताह परिश्रम एवं सूझ-बूझ से कार्य करने पर उसका अनुकूल प्रतिफल मिल सकता है। थोड़ी भागदौड़ की अधिकता रहेगी। बड़ी-बड़ी योजनाओं के प्रति मन आकर्षित होगा। किसी दूर-दृष्टि एवं बड़ा कार्य करने के प्रति जातक का मन उत्साहित हो सकता है। कोई बड़ी योजना भी जातक बना सकता है। सूझ-बूझ से कार्य करने पर जातक को विशेष सफलता मिल सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों को नियंत्रित करने में जातक सफल हो सकता है। थोड़ा स्वास्थ्य पर निगरानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है। वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। अनावश्यक भागदौड़ एवं मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। यद्यपि बड़ी योजना पर जातक कार्य कर सकता है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कठिनाई भी आ सकती है। उन कठिनाईयों को पार करता हुआ जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ सकता है। बार-बार असफलता के बाद भी अपने उत्साह को बनायें रखना होगा। तभी जातक लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकता है। विरोधी प्रतिस्पर्धी सक्रिय रहेगें। इसी बीच जातक को संतुलन बनाकर स्थितियों को पटरी पर लाने का निरन्तर प्रयास करना पड़ सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में अधिक परिश्रम के बाद थोड़ी सफलता मिलने का योग है। इस सप्ताह क्रोध पर नियंत्रण बनायें रखें नहीं तो बनी बनाई बातें बिगड़ सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है। सोच-समझकर बाजार या शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा। कुछ विकट एवं बड़ी परेशानियों से जातक को राहत मिल सकती है। घर परिवार के मामलों को पटरी पर लाने के लिए जातक को परिश्रम करना पड़ सकता है। आर्थिक मोर्चे पर भी सूझ-बूझ से कार्य करना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी-कभी आलस के कारण पढ़ाई-लिखाई बाधित हो सकती है। लेकिन नये उत्साह एवं दृढ़ संकल्प के साथ योजना बनाने पर जातक पढ़ाई-लिखाई के प्रति समर्पित हो सकता है। घर परिवार के लोगों के बीच स्थितियाँ मिलाजुली रहेंगी। कोई बड़ी कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए जातक नये सिरे से कार्य के गुण और दोष को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बना सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कभी स्थितियाँ लाभप्रद रहेगी तो कभी चुनौतीपूर्ण रहेगीं। विष्णु जी की पूजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से बाधायें खत्म होगीं। कार्यों में गति बढ़ेगी। मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कार्यों का प्रतिफल मिल सकता है। हो सकता है। इस सप्ताह परिश्रम अधिक करना पड़े दूर-दूर की यात्रायें कार्यों के सिलसिले में करनी पड़ सकती है। लेकिन ये यात्रायें जातक के लिए अनुकूल रहेगी। जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है। घर परिवार में भी लोगों से अच्छा तालमेल बन सकता है। जातक एक दूसरे के लिए कर्तव्य भावना से प्रेरित होकर सबके कल्याण के लिए कार्य करेगें। जिससे जातक से लोगों का लगाव बढ़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यो की अधिकता एवं शनि की साढ़े-साती जातक को मानसिक तनाव दे सकती है। इसलिए जातक कोई भी योजना बनायें तो सोच-समझकर बनायें। परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं है इसलिए हर कार्यों में थोड़ी कठिनाईयाँ आ सकती है। ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। जिससे जातक तनाव में आ सकता है। अभी परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं है इसलिए कुछ दिनों तक किसी भी जटिल समस्या से दूरी बनाकर रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रहेगें जो कि जातक को तनाव दे सकते है। इस सप्ताह पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें तो परेशानियाँ कम होगीं और कार्य पटरी पर आ सकते है। मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। शिक्षा, कोचिंग एवं ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। जातक किसी बड़ी कार्ययोजना पर कार्य करके बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। जातक यदि किसी शोध कार्य या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा होगा तो स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं। जातक अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करेगा। और जातक के कार्यों की प्रशंसा हो सकती है। ईष्ट मित्रों को सहयोग मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।